सोशल मीडिया पर यूजर ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कुछ ऐसा, डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने दिया मुंह तोड़ जवाब
Vivek Ranjan Agnihotri Post विवेक अग्निहोत्री ( Vivek Agnihotri ) अपनी फिल्मों के चलते देशभर मशहूर होते हैं । अब डायरेक्टर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है द वैक्सीन वॉर । इस बीच डायरेक्टर का सोशळ मीडिया पर एक कमेंट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक यूजर को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Vivek Ranjan Agnihotri Post: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपनी फिल्मों के चलते देशभर मशहूर होते हैं। पिछले साल उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स लेकर आए थे। इस मूवी को अपार सफलता हासिल हुई थी। आज भी इसकी चर्चा होती हैं। हालांकि कई लोगों ने इसपर खूब विवाद किया था।
यहां तक की फिल्म को बैन करने की भी मांग उठी थी, लेकिन इन सब विवादों से बाहर आकर फिल्म ने सफला हासिल की। अब डायरेक्टर अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'द वैक्सीन वॉर'। इस बीच डायरेक्टर का सोशळ मीडिया पर एक कमेंट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने एक यूजर को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें- Vivek Agnihotri ने फिल्म कलाकारों को फिर लताड़ा, कहा- ब्रांड का प्रमोशन करने में व्यस्त, रीढ़ की हड्डी नहीं
विवेक अग्निहोत्री ने यूजर को दिया मुंह तोड़ जवाब
सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, यह TKF (द कश्मीर फाइल्स) के रूप में पैसा नहीं कमा सकता है। इस पर अब डायरेक्टर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, अगर हमें इसे पैसे के लिए बनाना होता तो हम TKF-2 (द कश्मीर फाइल्स) बनाते। ये पहली बार नहीं है डायरेक्टर ने किसी यूजर को जवाब दिया है। इससे पहले भी वह कई यूजर को जवाब दिया है।
If we had to make it for money, we would have made TKF-2. https://t.co/8pjorOjAlN
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 18, 2023
'द वैक्सीन वॉर' लेकर आ रहे हैं विवेक
विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' को लेकर चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमे दिखाया गया था कि ये फिल्म महामारी और वैक्सीन बनाने की कहानी के इर्द-गिर्द घूमेगी। इसके साथ ही डॉक्टर्स और साइंटिस्ट की वैक्सीन बनाने की जंग से रूबरू कराने की कोशिश की गई है।
कब रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर को देखने के बाद अब फैंस को फिल्म का इंतजार हो रहा है। इस फिल्म को जहां विवेक अग्निहोत्री ने बनाया है तो वहीं इसका प्रोडक्शन उनकी पत्नी पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा ने किया है। फिल्म 28 सितंबर 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, नाना पाटेकर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदारों में हैं। 'द वैक्सीन वॉर' हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।