Rana Daggubati के जन्मदिन पर पत्नी मिहिका ने शेयर की एक्टर के बचपन की तस्वीरे, लिखा खास मैसेज
Happy Birthday Rana Daggubati राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर एक्टर की वाइफ मिहिका बजाज ने अपने इंस ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Rana Daggubati: 'बाहुबली' के भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) आज 14 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए उनकी बेटर हाफ मिहिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे स्टार के बचपन से लेकर कुछ और हाल की तस्वीरों को पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी है।
मिहिका बजाज ने साझा की राणा के बचपन की तस्वीरे
मिहिका ने अपने इंस्टाग्राम पर राणा दग्बुबाती 7 अलग अलग तस्वीरे शेयर की है। इन फोटो में राणा का बचपन भी नजर आ रहा है। इसी पोस्ट में उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा- सबसे प्यारे बच्चे को जन्मदिन मुबारक हो, सबसे अच्छा दिखने वाला आदमी... देखो वह कितना खूबसूरत है! मेरे जीवन में आपके द्वारा लाए गई सभी खुशी के लिए धन्यवाद! मैं ढूंढ रही थी एक पति, लेकिन इसके बजाय मुझे एक सबसे अच्छा दोस्त मिला। आई लव यू बेबी...आपके लिए मेरे प्यार की कोई सीमा नहीं है.. इसलिए अब आप पागलों के साथ फंस गए हैं जीवन भर के लिए... आने वाला साल बेहतरीन हो और आपके सभी सपने सच हों। @ranadaggubati।

राणा और मिहिका की लव स्टोरी
राणा और मिहिका की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस कपल ने साल 2020 में शादी रचाई थी। एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया था कि एक दूसरे को काफी समय से जानते थे और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। लॉकडाउन में हमारी बात हुई और मुझे लगा कि हां यही सही है। जब भी कुछ अच्छी चीज होती है, तो मैं ज्यादा कुछ सोचता नहीं हूं। बता दें मिहिका बजाज एक इवेंट प्लानर हैं और मुंबई में उनका ‘ड्यू ड्रॉप डिजाइन स्टूडियो’ है।

साल 2010 में किया था पर्दे पर डेब्यू
राणा दग्गुबाती के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में पॉलिटिकल थ्रिलर तेलुगू फिल्म लीडर से डेब्यू किया था, लेकिन पहचान उन्हें पैन इंडिया फिल्म बाहुबली के भल्लालदेव के किरदार से मिली थी।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।