Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG 2 Certification: अक्षय कुमार की फिल्म में किये जाएंगे ये बदलाव, मेकर्स ने किया कन्फर्म, मिला A सर्टिफिकेट

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 01:29 PM (IST)

    OMG 2 Certification अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ओह माय गॉड-2 11 अगस्त को गदर 2 के साथ सिनेमाघरों में टक्कर लेने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि ट्रेलर रिलीज से पहले ये फिल्म सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेशन को लेकर फंसी हुई थी। अब हाल ही में मेकर्स ने ये कन्फर्म किया है कि फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है।

    Hero Image
    akshay kumar and pankaj tripathi oh my god 2 censor borad certification/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Certification: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड-2' को लेकर ऑडियंस काफी एक्साइटेड है। ये फिल्म 11 अगस्त को 'गदर 2' के साथ सिनेमाघरों में टकराएगी। हालांकि, इस फिल्म का टीजर सामने आने के बाद फिल्म थोड़ी मुसीबतों में फंसती हुई नजर आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष के विवाद को ध्यान में रखते हुए सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन ने इस बात को खासा ध्यान दिया कि 'ओह माय गॉड-2' पर कोई कंट्रोवर्सी न हो।

    कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि फिल्म को 20 कट देकर U/A सर्टिफिकेट के साथ सेंसर बोर्ड ने पास किया है। लेकिन अब मेकर्स ने खुद अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड-2' के सर्टिफिकेट पर सफाई दी।

    फिल्म 'ओह माय गॉड-2' को A सर्टिफिकेट

    वायाकॉम 18 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजीत अंधारे ने 'ओह माय गॉड-2' के सर्टिफिकेट को लेकर चल रही खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,

    यह शेयर करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है कि ओह माय गॉड 2 क्लियर हो गई है और 11 अगस्त 2023 को हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में कोई भी मेजर कट नहीं किया गया है, बस कुछ बदलाव किये जाने है, जोकि प्रोसेस का हिस्सा हैं। अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और वायाकॉम-18 के साथ हम आपको जल्द ही थिएटर में मिलेंगे

    आपको बता दें कि 'ओह माय गॉड-2' का रनिंग टाइम टोटल 2 घंटे 36 मिनट का है।

    अक्षय कुमार की फिल्म में किया जाएगा ये बदलाव

    अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 में सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन की तरफ से जो बदलाव बताए गए हैं वह ऑडियो और वीडियो दोनों के हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फाइनल कट में अक्षय कुमार के 'भगवान शिव' के किरदार में बदलाव करने के सेंसर बोर्ड ने निर्देश दिए थे।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब वह फिल्म में भगवान शिव के दूत का किरदार निभाएंगे। ओह माय गॉड 2 के ट्रेलर को पहले ही U/A सर्टिफिकेट मिल चुका है। आपको बता दें कि ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। जिसमें उन्होंने अंधविश्वास के मुद्दे को बड़े ही अच्छे से फिल्म में उतारा था। फिल्म में उनके साथ परेश रावल मुख्य भूमिका में थे।