Move to Jagran APP

Oh My God 2: OTT पर रिलीज होगी 'ओह माय गॉड 2'? अक्षय कुमार की फ्लॉप होती फिल्मों से खौफ में हैं प्रोड्यूसर!

Oh My God 2 अक्षय कुमार के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। उनकी एक-एक करके सभी फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर पिट रही है। इसी बीच ओह माय गॉड 2 के प्रोड्यूसर्स ने अक्षय कुमार के रिकॉर्ड को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeePublished: Thu, 16 Mar 2023 03:25 PM (IST)Updated: Thu, 16 Mar 2023 03:25 PM (IST)
Oh My God 2: OTT पर रिलीज होगी 'ओह माय गॉड 2'? अक्षय कुमार की फ्लॉप होती फिल्मों से खौफ में हैं प्रोड्यूसर!
Oh My God 2 will be released on OTT Producers are in awe of Akshay Kumar

नई दिल्ली, जेएनएन।Oh My God 2: सुपरस्टार अक्षय कुमार की हालिया रिलीज सेल्फी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इसके साथ ही उनकी इस साल की शुरुआत बेहद खराब रही। उनका पिछला साल भी कुछ अच्छा नहीं था, क्योंकि अक्षय की  बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और राम सेतु जैसी फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप रही। बॉक्स ऑफिस पर उनके फेलियर के बीच, उनकी अपकमिंग फिल्म ओह माई गॉड 2 के बारे में एक नई रिपोर्ट चर्चा में है। दावा किया जा रहा है कि अक्षय कुमार की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

prime article banner

OTT पर रिलीज होगी 'ओह माय गॉड' 2?

अक्की हमेशा अपने कमबैक के लिए जाने जाते हैं। एक्टर को पता है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक कैसे खींचकर लाना है। अपने 30 से अधिक के करियर में, अभिनेता ने कई ब्लॉकबस्टर दिए हैं। हालांकि, फिलहाल उनके सितारे उनका साथ नहीं दे रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर उनका प्रदर्शन भी बेहद खराब है।  

फ्लॉप फिल्मों से प्रोड्यूसर्स में खौफ

लेट्स सिनेमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय कुमार स्टारर ओह माय गॉड 2 के निर्माता डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज का विकल्प चुन रहे हैं। इस अपकमिंग सीक्वल के निर्माता इसे वूट या जियो पर रिलीज करने का मूड बना रहे है। वैसे इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

हिट थी ओह माय गॉड 

बता दें कि, डायरेक्टर अमित राय की इस फिल्म में विपुल डी शाह, राजेश बहल, और अश्विन वर्दे भी हैं। ओह माय गॉड 2  में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम लीड रोल में होंगे। ये फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल है, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी और एक ब्लॉकबस्टर बन गई थी। 

एक्साइटेड हैं दर्शक

जैसे ही यह खबर इंटरनेट पर आई, कई लोगों ने पाया कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और इसे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाना चाहिए। याद दिला दें कि ओह माय गॉड एक हिट फिल्म थी और इसके कॉन्सेप्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके सीक्वल को देखने के लिए भी लोग उतने ही एक्साइटेड हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.