Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    October OTT Release Movies: इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में, मिलेगी फुल एंटरटेनमेंट की डोज

    अक्टूबर का पहला हफ्ता दर्शकों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। एक तरह बड़े पर्दे पर फिल्में रिलीज हो रही है तो वहीं दूसरी और डिज्नी+ हॉटस्टार से लेकर अमेजॉन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म भी लोगों को फुल एंटरटेनमेंट की डोज देने के लिए तैयार है।

    By Aditi YadavEdited By: Updated: Tue, 04 Oct 2022 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    raksha bandhan, karthikeya 2, Ott, Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। October OTT Release Movies: अक्टूब महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी फिल्मों की एक दिलचस्प लिस्ट भी तैयार कर ली है। डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) से लेकर अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते एक से बढ़कर एक कई फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। आइए डालते हैं इनपर एक नजर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा बंधन

    Photo / Twitter

    अक्षय कुमार फिल्म रक्षा बंधन जो इसी साल 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। हालांकि ये फिल्म पर्दे पर खास कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन मूवी के सभी कलाकारों की खूब तारीफ हुई थी। बहन भाई के रिश्ते पर बनीं ये फिल्म अब 5 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है।

    मजा मा

    Photo / Twitter

    बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही है। 6 अक्टूबर को उनकी फिल्म मजा मा अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म माधुरी के साथ एक्टर गजराज राव, रजित कपूर, बरखा सिंह, ऋत्विक भौमिक, सिमोन सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, निनाद कामत और शीबा चड्ढा जैसे अहम किरदारों में नजर आएंगे।

    कार्तिकेय 2

    Photo / Twitter

    साउथ फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ इसी साल 13 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। अब कार्तिकेय 2 ओटीटी पर भी रिलीज होने जा रही है। निखिल सिद्धार्थ की फिल्म जी5 पर 5 अक्टूबर से स्ट्रीम की जाएगी। यह फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम भाषाओं में भी स्ट्रीम की जाएगी।

    ईशो

    Photo / Twitter

    मर्डर मिस्ट्री पर आधारित ईशो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर 5 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इसमे एक्टर सुरेश कृष्णा की अहम भूमिका दिखाई गई है।

    यह भी पढे़ें- Raj Kundra Video: राज कुंद्रा ने बेटी समीशा के छुए पैर, ट्रोल्स बोले- चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

    यह भी पढ़ें- Urvashi Rautela ने फ्लाइंग किस के साथ ऋषभ पंत को दी जन्मदिन की बधाई ? यूजर्स बोले- ओवरएक्टिंग के 50...