Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मुधबाला नहीं, Nutan को ऑफर हुई थी 'मुगल-ए-आजम', इस वजह से Dilip Kumar की फिल्म को कर दिया था रिजेक्ट

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 05:09 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार नूतन (Nutan Birth Anniversary) ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी झोली में दिलीप कुमार की सुपरहिट फिल्म मुगल-ए-आजम भी गई थी लेकिन अभिनेत्री ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था जो बाद में मधुबाला (Madhubala) को मिल गई थी। जानिए क्यों नूतन ने इतनी बड़ी फिल्म रिजेक्ट कर दी थी।

    Hero Image
    नूतन ने ठुकरा दी थी मुगल ए आजम। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री रहीं जिन्हें बचपन में बदसूरत कहा जाता था, लेकिन बड़ी होकर वह अपनी काबिलियत के दम पर लेडी सुपरस्टार बन गईं। हम बात कर रहे हैं हर भूमिका को बड़ी सरलता के साथ निभाने के लिए मशहूर नूतन (Nutan) की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूतन में एक खासियत थी, वह कठिन से कठिन किरदार को आसानी से निभा लेती थीं। चाहे 'सीमा' में बेचारी गौरी की भूमिका निभाना हो या 'सुजाता' में एक स्ट्रॉन्ग महिला का किरदार निभाना हो... उन्होंने हर मोड़ पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। वह ज्यादा स्ट्रॉन्ग वुमन ओरिएंटेड फिल्मों के लिए जानी जाती थीं।

    4 जून 1936 को बॉम्बे में जन्मीं नूतन एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती थीं। उनके पिता कुमारसेन समर्थ फिल्म डायरेक्टर थे और उनकी मां शोभना एक्ट्रेस व फिल्ममेकर। माता-पिता के लिए अलावा बहने भी इंडस्ट्री का हिस्सा रहीं। हिट एक्ट्रेस तनुजा, नूतन की बहन थीं।

    यह भी पढ़ें- Nutan की वो आखिरी फिल्म, जो 6 साल में बनकर हुई तैयार, रिलीज से पहले दो सितारे छोड़ चुके थे दुनिया

    Nutan

    पहली फिल्म से बदली रिश्तेदारों की सोच

    नूतन ने छोटी उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। वह पहली बार पिता की फिल्म 'नल दमयंती' में छोटे से रोल में नजर आईं। बाद में उनकी मां शोभना ने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म 'हमारी बेटी' से उन्हें लॉन्च किया था। इस फिल्म के लिए पहले वह कन्फ्यूज थीं कि पता नहीं लोग उन्हें पसंद करेंगे कि नहीं। मगर जब वह आईं और उनका काम देखा गया तो जो रिश्तेदार उन्हें बदसूरत कहते थे, वो भी उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे थे।

    नूतन की किस्मत चमकाने वाली फिल्म

    अब बात नूतन की उस फिल्म की जिसने उन्हें सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं की लिस्ट में शुमार कर दिया। फिल्म थी नासिर खान स्टारर सस्पेंस थ्रिलर 'नगीना'। यह उनके करियर की पहली हिट फिल्म थी और उनकी परफॉर्मेंस को भी सराहा गया। वह इस फिल्म से दर्शकों की नजर में आ गईं और फिल्मी दुनिया में उनके लिए रास्ते खुल गये। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की रिलीज के वक्त वह 15 साल की थीं और एक सर्टिफाइड फिल्म होने की वजह से वह प्रीमियर में नहीं जा पाई थीं।

    Nutan Movies

    नूतन ने ठुकराई थी 'मुगल-ए-आजम'

    नूतन 50 के दशक में टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थीं। उनके सामने बड़ी-बड़ी फिल्मों की लाइन लग गई। फिल्मफेयर के मुताबिक, नूतन को के-आसिफ निर्देशित फिल्म 'मुगल-ए-आजम' भी ऑफर हुई थी। मगर अभिनेत्री ने इस फिल्म को मात्र इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि उन्हें लगता था कि वह इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगी।

    आपको जानकर हैरानी होगी कि नूतन ही वो अभिनेत्री थीं, जिन्होंने दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के अपोजिट मधुबाला (Madhubala) को कास्ट करने की सलाह दी थी। कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस करने वालीं नूतन, दिलीप कुमार के साथ उस वक्त लीड रोल नहीं निभा पाई थीं। हालांकि, बाद में दोनों ने 'कर्मा' में साथ काम किया था।

    Nutan Birthday

    नूतन की बेस्ट फिल्में

    नूतन ने अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। जहां उस वक्त अभिनेत्रियों का शादी के बाद करियर खत्म होने की कगार पर आ जाता था, वहीं नूतन ने शादी के बाद उस दौर में बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है। चलिए एक नजर उनकी बेहतरीन फिल्मों की ओर डालते हैं...

    • नगीना
    • सीमा
    • पेइंग गेस्ट
    • अनाड़ी
    • सुजाता
    • देवी
    • छलिया
    • मंजिल
    • तेरे घर के सामने
    • बंदिनी
    • मिलान
    • सौदागर
    • मेरी जंग
    • नाम
    • कर्मा

    नूतन की आखिरी फिल्म 'कानून अपना अपना' थी। अभिनेत्री के निधन के बाद उनकी दो फिल्में 'नसीबवाला' और 'इंसानियत' रिलीज हुई थी।

    नूतन के अवॉर्ड्स

    नूतन सबसे ज्यादा अवॉर्ड पाने वाली पहली अभिनेत्री हैं, जिन्हें बाद में उनकी ही भांजी काजोल (Kajol) ने टक्कर दी। नूतन और काजोल दोनों ने 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं।

    बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड सीमा, 1957
    बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड सुजाता, 1960
    बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड बंदिनी, 1964
    बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलान, 1968

    बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड

    मैं तुलसी तेरे आंगन की, 1979 

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड मेरी जंग, 1986
    पद्म श्री अवॉर्ड 1974

    यह भी पढ़ें- Nutan Death Anniversary: बचपन में 'बदसूरत' बुलाने पर मां के सामने खूब रोई थीं नूतन, बड़े होकर दिया करारा जवाब