Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nutan Death Anniversary: बचपन में 'बदसूरत' बुलाने पर मां के सामने खूब रोई थीं नूतन, बड़े होकर दिया करारा जवाब

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Tue, 21 Feb 2023 01:35 PM (IST)

    Nutan Death Anniversary 50-60 के दशक में अपनी खूबसूरती से ऑडियंस के दिलों पर राज करने वालीं नूतन ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं। 21 फरवरी 1991 में एक्ट्रेस का निधन हो गया था। उनकी 31वीं डेथ एनिवर्सरी पर उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा आपको बता रहे हैं।

    Hero Image
    Nutan Death Anniversary Saudagar Actress Was Cried When Relative Called Her Ugly in Childhood/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nutan Death Anniversary: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नूतन ने अपनी फिल्मों से अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। 4 जून 1936 में जन्मीं नूतन की अदाकारी के साथ-साथ उनकी खूबसूरती पर भी लोग मर मिटते थे। जो एक बार एक्ट्रेस को पर्दे पर देखता वह उनसे नजरें नहीं हटा पाता। 1950 में अपनी ही मां शोभना समर्थ की फिल्म 'हमारी बेटी' से एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जिस नूतन के चेहरे को देखने के बाद लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे, कभी उन्हीं मशहूर अदाकारा को बचपन में 'बदसूरत' कहा गया था, जिससे एक्ट्रेस काफी टूट गई थीं। 21 फरवरी को एक्ट्रेस की डेथ एनिवर्सरी पर आज हम आपको एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं।

    बचपन में इस बात ने तोड़ दिया था नूतन का दिल

    1956 में दिए गए एक इंटरव्यू में नूतन ने अपने बचपन में घटी उस घटना को याद किया, जब उन्हें 'बदसूरत' कहा गया था। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे याद है जब मैं चार साल की थी, तो मेरी मां की एक दोस्त ने मुझे बहुत समय तक घूरने के बाद मुझे ऐसा लुक दिया, जैसे उन्हें मैं पसंद नहीं आई।

    उन्होंने मेरी मां से कहा, सच कहूं शोभना तुम्हारी बच्ची कितनी बदसूरत है। मुझे उस समय साफ तौर पर ये समझ नहीं आया कि मेरे बारे में क्या कहा गया, लेकिन इतना जरूर समझ में आया कि ये मेरे से जुड़ा हुआ है। मुझे ये भी उस समय लगा कि मेरे लिए सही बात नहीं कही गई है। जब मैंने अपनी मां से पूछा कि आपकी दोस्त मेरे बारे में क्या कह रही थीं और मां ने मुझे जब बताया, तो मुझे बहुत ज्यादा दुःख हुआ'।

    मां की इस बात को समझकर दिया करारा जवाब-नूतन

    नूतन ने अपनी इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मेरी मां ने मुझे समझाया कि तुम्हें इसे अपनी तारीफ की तरह लेना चाहिए, क्योंकि बत्तख का बच्चा जब बड़ा हो जाता है, तो वह एक खूबसूरत हंस में बदल जाता है'। नूतन ने आगे कहा कि मां की इस बात ने उनका काफी हौंसला बढ़ाया।

    इसके बाद जब भी किसी ने एक्ट्रेस के लुक्स पर कमेंट किया, तो उन्होंने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, 'तुम रुको और देखो, जब मैं बड़ी होंगी, तो मैं बिल्कुल अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हो जाऊंगी'। नूतन ने कहा मेरी मां ने मुझसे जो कहा था मैं उस पर विश्वास करती हूं।

    50-60 के दशक में हिंदी सिनेमा को दी कई यादगार फिल्में

    दिग्गज अभिनेत्री नूतन के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने हमारी बेटी के बाद साल 1951 में नगीना, हम लोग जैसी फिल्मों में काम किया। उसके अलावा उन्होंने 'कभी अंधेरा, कभी उजाला', अनाड़ी, सौदागर, बंदिनी, रिश्ते नाते, खानदान जैसी कई यादगार फिल्में हिंदी सिनेमा को दीं। 1974 में एक्ट्रेस को भारतीय सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।

    यह भी पढ़ें: नूतन की पोती की इन तस्वीरों को देख उड़ जाएंगे तोते, बोल्डनेस से कई बड़ी एक्ट्रेसेस को चटा रही हैं धूल

    यह भी पढ़ें: शॉर्ट ट्रांसपेरेंट स्कर्ट में इतनी ग्लैमरस दिखीं वेटरन एक्ट्रेस नूतन की पोती, किसी ने कहा क्यूट तो कोई बोला प्रैटी