Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nusrat Jahan का संसद में ‘भारतीय नारी’ अवतार, बना सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक, ये हैं रिएक्शन

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 26 Jun 2019 05:51 PM (IST)

    Nusrat Jahan राजनीति में आने से पहले फिल्मों में काम करती थींl उन्होंने बांग्ला भाषा में शपथ ली और इसका समापन वंदे मातरम कहकर किया हैl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Nusrat Jahan का संसद में ‘भारतीय नारी’ अवतार, बना सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक, ये हैं रिएक्शन

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री और नई सांसद Nusrat Jahan का संसद में ‘भारतीय नारी’ का अवतार सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बना हुआ हैl मंगलवार को Nusrat Jahan ने संसद में ‘भारतीय नारी’ के अंदाज में शपथ ग्रहण कर सभी को चौंका दियाl Nusrat Jahan ने इस मौके पर मांग में सिंदूर लगा रखा थाl वहीं उन्होंने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी भी लगा रही थीl इसके अलावा उन्होंने दोनों हाथों में चूड़ा भी पहन रखा थाl इसके बाद सोशल मीडिया पर Nusrat Jahan की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए और लोगों ने जमकर Nusrat Jahan के लुक पर प्रतिक्रियाएं दी हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nusrat Jahan तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची हैंl चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपने पति Nikhil Jain से हिंदू पद्धति से शादी कर ली थीl नुसरत ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी की डेट पहले से तय होने के चलते उन्होंने पति के साथ तय समय पर ही शादी की हैl सोशल मीडिया पर नुसरत का लुक बहुत वायरल हो रहा है और कई लोग उसे पसंद भी कर रहे हैंl

    एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा है,’ऐसा लग रहा है मानो कोई परी स्वर्ग से नुसरत जहां के रूप में उतर आई होंl वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएंl’

    वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा है,’मुझे मेरी आखों पर विश्वास नहीं हो रहा हैl आपका सिंदूर, आपकी मेहंदी, दरअसल आप बहुत खूबसूरत लग रही हैंl ‘pure इंडियन नारी’ जिस प्रकार आपने पैर छुए हैंl वह सबसे अच्छा थाl मैं प्रभावित हुआl आपको दांपत्य जीवन की ढेरों शुभकामनाएंl’

    यह भी पढ़ें: Kapil Sharma से झगड़े पर दुखी होकर ये बोले Sunil Grover

    नुसरत जहां राजनीति में आने से पहले फिल्मों में काम करती थीl उन्होंने शपथ बांग्ला भाषा में ली और इसका समापन अंत में वंदे मातरम कह किया हैl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप