Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma से झगड़े पर दुखी होकर ये बोले Sunil Grover

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jul 2019 02:09 PM (IST)

    The Kapil Sharma Show Kapil Sharma ने Sunil Grover के साथ नशे की हालत में बत्तमीजी की थीl जिसके बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ काम करने से मना ...और पढ़ें

    Hero Image
    The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma से झगड़े पर दुखी होकर ये बोले Sunil Grover

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म ‘Bharat’ से एक बार फिर चर्चा में आए अभिनेता Sunil Grover ने Kapil Sharma के साथ हुए उनके मनमुटाव पर अपने मन की बात कही हैंl सुनील ग्रोवर ने दुखी मन से इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा कि यह नहीं होना चाहिए थाl बता दें कि The Kapil Sharma Show के होस्ट कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के साथ हवाई जहाज में नशे की हालत में बत्तमीजी की थीl जिसके बाद सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया था l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ‪This is what I made for you girls. A story, a little tune with some beats. Link in my Bio #MereHusbandMujhkoPiyarNahinKarte http://bit.ly/RinkuBhabhi‬

    A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

    कपिल शर्मा ने 2017 में सुनील ग्रोवर के साथ हवाई जहाज में बत्तमीजी की थीl दोनों के बीच के रिश्ते इतने बिगड़ गए कि हाल ही में सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के शो पर फिल्म भारत का प्रचार करने से भी मना कर दियाl इस लड़ाई के बारे में बताते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए थाl उनकी एक अच्छी टीम थीl उन्होंने कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाई थीl उन्हें इस शो से जुड़ी अच्छी बातें याद हैl हमने अच्छा शो बनायाl वह उस शो के आभारी है, जिसने उन्हें इतना लोकप्रिय बनायाl सुनील के पास उस शो की कई अच्छी यादें हैंl

    यह भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma या Krushna Abhishek, किसे मानते हैं Sunil Grover कॉमेडी किंग

    इस मौके पर सुनील ग्रोवर ने यह भी कहा कि इस शो को छोड़ते समय उन्हें थोड़ी असुरक्षा की भावना भी थी लेकिन उन्हें लगता है कि जब भगवान ने यह दिया है तो वह कुछ और भी देगा और वह ज्यादा अपने आप से लड़ नहीं सकतेl

    यह भी पढ़ें: Suhana Khan ने की विदेशी दोस्तों के साथ मस्ती, हुईं बुरी तरह ट्रोल