अब इस बीमारी का शिकार हुईं एक्ट्रेस ममता मोहनदास, सोशल मीडिया पर किया खुलासा
Mamta Mohandas New Post ममता मोहनदास (Mamta Mohandas) ने अपनी बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। साल 2014 में एक्ट्रेस कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हुई थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mamta Mohandas New Post: एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर प्ले बैक सिंगर ममता मोहनदास (Mamta Mohandas) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी गंभीर बीमारी का खुलासा किया है। उन्हें ऑटोइम्यून बीमारी विटिलिगो का पता चला है। रविवार को इंस्टाग्राम पर ममता ने अपनी दो फोटो के साथ एक पोस्ट भी लिखा है।
ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस अपनी दो सेल्फी शेयर कीं है। पहली फोटो में, एक्ट्रेस गार्डन में बैठी मुस्कुरा रही हैं। गार्डन में एक चेयर पर बैठे ममता ने ब्लैक टी का प्याला पकड़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने काली टी-शर्ट,और एक जैकेट कैरी किया है । उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "डियर सन, मैं अब आपको गले लगा रही हूं, जैसा मैंने पहले कभी नहीं किया । तो देखा, मैं रंग खो रही हूं ... मैं हर सुबह आपसे पहले उठती हूं, आपकी पहली किरण देखने के लिए। "मुझे वह सब दे दो जो तुम्हारे पास है.. क्योंकि मैं आपकी कृपा से हमेशा और हमेशा के लिए ऋणी रहूंगी।"
यूजर्स ने किए कमेंट
इस पोस्ट पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- 'आप बहुत पावरफुल महिला हैं। हमें प्रेरणा देती रहिए। दूसरे ने लिखा- 'आप हम सभी के लिए फाइटर और प्रेरणा हैं। आप जरूर अच्छी हो जाएंगी। गॉड ब्लेस यू।
साल 2014 में हुई थी कैंसर का शिकार
आपको बता दें, साल 2014 में एक्ट्रेस कैंसर जैसी बीमारी का शिकार हुई थी। इस बीच एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुईं, जिसका उन्होंने UCLA में इलाज कराया। मौका रहते अभिनेत्री ने इस बीमारी का इलाज कराया और वह ठीक हो गई थी।
2005 में ममता ने की थी करियर की शुरुआत
ममता ने साल 2005 की मलयालम फिल्म मयूखम से डेब्यू किया था। ममता ने कुछ तेलुगु और तमिल निर्माण और एक कन्नड़ फिल्म के अलावा, उन्होंने मुख्य रूप से मलयालम फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने दो फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते है। साल 2006 में सर्वश्रेष्ठ तेलुगु पार्श्व गायिका के लिए और 2010 में सर्वश्रेष्ठ मलयालम अभिनेत्री के लिए। ममता एक प्लेबैक सिंगर भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।