Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: चित्रांगदा सिंह के साथ भी हुई ये ‘गंदी बात’, बस इस वजह से हैं चुप

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 10 Oct 2018 12:12 PM (IST)

    मुंबई में जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में कहा है कि वह भी बॉलीवुड में होने वाले ‘गंदे खेल’ की शिकार हो चुकी है l

    Exclusive: चित्रांगदा सिंह के साथ भी हुई ये ‘गंदी बात’, बस इस वजह से हैं चुप

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई l इसे आप चाहें तो बॉलीवुड में ‘मी टू’ अभियान की सक्रियता का हिस्सा मान सकते हैं लेकिन यह तो तय है कि तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर प्रकरण के बाद अब एक एक कर के काम की जगह पर होने वाले दैहिक/यौन शोषण को लेकर आवाज़ बुलंद होने लगी है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटेस्ट चित्रांगदा सिंह हैं l उन्होंने किसी व्यक्ति विशेष पर सीखी ऊँगली तो नहीं उठाई है लेकिन मुंबई में जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में कहा है कि वह भी बॉलीवुड में होने वाले ‘गंदे खेल’ की शिकार हो चुकी है l उन्होंने भी यौन प्रताड़ना को झेली है लेकिन उनकी खुशनसीबी रही है कि उनके साथ इतना बुरा नहीं हुआ जिसके चलते उन्होंने इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ने का निर्णय किया l

    फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी सहित कई फिल्मों के जरिये अपनी पहचान बना चुकीं चित्रांगदा सिंह, जल्द ही सैफ़ अली खान के साथ बाज़ार में नज़र आएंगी मुंबई में जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में कहा है कि वह भी बॉलीवुड में होने वाले ‘गंदे खेल’ की शिकार हो चुकी हैl

    अपनी बातचीत में वह कहती हैं,’ ‘इन सभी बातों को आप लगातार सुनते रहते हैंl पर आपने किसी से सुना है तो वह उनकी कहानी हैl मैं सिर्फ अपनी बात कह सकती हूँ और मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूँ कि मेरे साथ इतना बुरा नहीं हुआl उन्होंने कहा कि ‘मेरे साथ भी यह हुआ है लेकिन मैंने उसे पीछे छोड़ आगे निकल जाना चुना है l यह भी एक अच्छी बात है l फिल्म इंडस्ट्री की एक अच्छी बात यह है कि ऐसा नहीं है कि कोई आपको यहाँ जबरन करता है l कोई भी आपके साथ जबरदस्ती नहीं करताl मुझे लगता है यह बात भी लोगों को जाननी चाहिएl यहाँ ऐसे नहीं है कि लोग आपके पीछे भाग रहे हैl ऐसा यहाँ नहीं होताl कोई भी आपको जोर- जबरदस्ती नहीं करेगा l बुरी बात यह है कि अगर आप इससे दूर जाते हैं तो आप काम से भी हाथ धो बैठते है जिसपर आपका अधिकार होता हैl आपको आपका काम छोड़ना पड़ता हैl उतना आपको अपने करियर से हाथ धोना पड़ता हैl जोकि बुरी बात हैl’

    गौरतलब है कि बॉलीवुड में इन दिनों फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला तूल पकड़ा हुआ है मुंबई में जागरण डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में कहा है कि वह भी बॉलीवुड में होने वाले ‘गंदे खेल’ की शिकार हो चुकी है l धीरे धीरे एक एक कई मामले सामने आये हैं और लोग खुलकर भी बोल रहे हैं l चित्रांगदा भी उसी कड़ी में अपनी बात कह रहीं थीं और बता रही थीं कि ऐसी बातें समाज में उनके साथ भी हुई हैं l चित्रांगदा की इस फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान और रोहन मेहरा की अहम भूमिका हैl फिल्म बाज़ार 26 अक्तूबर को रिलीज़ हो रही हैl

    यह भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता ने हाईकोर्ट जाने की धमकी दी, नाना आज नहीं करेंगे मीडिया से बात

    comedy show banner
    comedy show banner