Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आपको यकीन नहीं होगा...' अपने स्टंट के लिए Tom Cruise से नहीं एक कार्टून से प्रेरणा लेते हैं Akshay Kumar

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:36 PM (IST)

    अक्षय कुमार ने खिलाड़ी 420 में एक स्टंट सीन किया था जिसमें वो प्लेन के ऊपर खड़े होकर हॉट एयर बैलून में जंप करते हैं। अक्षय कुमार ने खुद बताया कि यह उनके करियर का सबसे बड़ा एक्शन स्टंट था। कई लोग इसके बाद उनकी तुलना हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज से करने लगे। अब अक्षय ने इस एक्शन सीन के पीछे कौन प्रेरणा है इसपर बात की है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार फिल्म खिलाड़ी 420 स्टंट सीन (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टॉम क्रूज (Tom Cruise) को हॉलीवुड का सबसे बड़ा एक्शन स्टार हैं। वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बॉलीवुड का ओजी खिलाड़ी कुमार और एक्शन किंग कहा जाता है।

    इंटरनेट पर वायरल हो रहा वीडियो

    दोनों के हाई-ऑक्टेन एक्शन स्टंट सीक्वेंस चर्चा में रहते हैं क्योंकि अक्सर दोनों की तुलना होती रहती है। अब इंटरनेट पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अक्षय कुमार साल 2000 की अपनी फिल्म खिलाड़ी 420 के लिए एक हवाई जहाज पर स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके ठीक नीचे,मिशन: इम्पॉसिबल फिल्म में टॉम द्वारा विमान पर इसी तरह का स्टंट करने का क्लिप चल रहा है। सोशल मीडिया पर छाए इस वायरल वीडियो पर अब अक्षय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अचानक क्यों रुकी थी Welcome to The Jungle की शूटिंग? फीस नहीं इस घटना के कारण लिया था फैसला

    कोई यकीन नहीं करेगा - अक्षय कुमार

    इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार बता रहे हैं कि वो अपनी फिल्म में एक्शन सीन की प्रेरणा पॉपुलर कार्टून टॉम एंड जेरी से लेते हैं ना कि टॉम क्रूज से। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं कि मुझे यह सब प्रेरणा कहां से मिलती है। टॉम एंड जेरी से शायद आप इस पर यकीन नहीं करेंगे।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Akki (@unofficialakshaykumarn)

    हेलीकॉप्टर वाले सीन पर क्या बोले अक्षय

    अक्षय ने आगे कहा, "मुझे टॉम एंड जेरी देखना बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि यह सबसे वॉयलेंट चीज है। जाहिर तौर पर यह बच्चों के लिए बनाया गया है, लेकिन वास्तव में, अगर आप देखें, तो इसमें बहुत सारा एक्शन है। मुझे याद है कि टॉम हेलीकॉप्टर से आता है, लटकता है और जेरी को उठाता है, इसलिए मैंने सबसे बड़ा खिलाड़ी में ऐसा किया। इसके बाद टॉम को एक प्लेन पर लटके हुए दिखाया गया है जो खिलाड़ी 420 में है।"

    अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

    अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अक्षय की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुईं जिसमें अक्षय कुमार की स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 है। इसके बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे। इससे पहले वह जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी के साथ नजर आएंगे। अक्षय हाल ही में प्रियदर्शन की हेरा फेरी 3 को लेकर भी चर्चा में थे जिसमें अभिनेता एक बार फिर अपने प्रिय किरदार राजू की भूमिका में नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: 'जो कुछ भी हो रहा है...', Akshay Kumar ने हेरा फेरी 3 के विवाद के बीच दी फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट