फिल्म जिसने Shah rukh Khan को बनाया सुपरस्टार उसके लिए एक्टर नहीं थे पहली च्वाइस, फिर किसे ऑफर हुई थी दीवाना?
सनी देओल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने कई ऐसी फिल्मों को ठुकराया भी है जिसने दूसरे एक्टर को स्टार बना दिया। हम बात कर रहे हैं शाह रुख खान की। अगर आपने दीवनगी फिल्म देखी होगी तो इसका गाना ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी जरूर सुना होगा। इस फिल्म को सनी देओल ने ठुकरा दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah rukh Khan) बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। बीते साल एक्टर ने हमें जवान, पठान जैसी कुछ बेहतरीन फिल्में दीं। एक्टर फिलहाल इन दिनों अपनी फिल्म किंग की तैयारी में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
सनी देओल को ऑफर हुई थी फिल्म
साल 1992 में शाह रुख खान की एक फिल्म आई थी नाम था दीवाना। इस फिल्म से शाह रुख ने इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर एंट्री की थी, जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए शाह रुख कभी मेकर्स की पहली पसंद थे ही नहीं। यह रोल सबसे पहले सनी देओल को ऑफर किया गया था। लेकिन अभिनेता ने कुछ पर्सनल कमिटमेंट्स की वजह से इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। इसके बाद सनी देओल के पिता अभिनेता धर्मेंद्र ने शाहरुख खान का नाम गुड्डू धनोआ को सुझाया था।
यह भी पढ़ें: 'मेरा लॉर्ड बॉबी,' छोटे भाई Bobby Deol के बर्थडे पर सनी ने जमकर लुटाया प्यार, शेयर की प्यारी तस्वीर
ऋषि कपूर थे फिल्म के लीड एक्टर
इस फिल्म के जरिए शाह रुख खान ने पहली बार बड़े पर्दे पर एंट्री की थी। वैसे तो इस फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर ऋषि कपूर नजर आए थे, लेकिन सारी लाइमलाइट शाह रुख खान ने चुरा ली थी। फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिव्या भारती नजर आई थीं।
बॉक्स ऑफिस पर चल गया शाह रुख खान का सिक्का
आपको जानकर हैरानी होगी कि शाह रुख खान की अन्य फिल्मों की तरह राकेश रोशन की कोयला और त्रिमूर्ति भी पहले सनी देओल को ही ऑफर की गई थी। एक्टर ने कथित तौर पर इन्हें भी रिजेक्ट कर दिया था। आज भले ही फैंस शाह रुख खान को बादशाह या किंग खान कहकर बुलाएं लेकिन वो बादशाह ही थी जिसने शाह रुख खान को पहचान दिलाई। शाहरुख पिछले 3 दशकों से लगातार बॉलीवुड में सक्रिय हैं और आज भी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं।
सनी देओल की आने वाली फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल फिलहाल बॉर्डर 2 की तैयारी में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। अक्सर फिल्म के सेट से कई बीटीएस तस्वीरें सामने आती रहती हैं। बॉर्डर 2 के निर्देशन की जिम्मेदारी अनुराग सिंह ने ली है जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता संभालेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।