Jacqueline Fernandez ही नहीं, कानूनी विवादों में फंस चुकी हैं ये एक्ट्रेसेज भी, एक को खानी पड़ी थी जेल की हवा
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। वहीं अब हाल ही में अभिनेत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस में फिर से नया समन जारी किया है और उन्होंने 14 सितंबर को पेश होने का भी आदेश दिया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ अपने कथित संबंधों को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस लगातार प्रवर्तन निदेशालय ‘ईडी‘ के दफ्तर के चक्कर काट रही हैं। आज भी वो इसी मामले में को लेकर दिल्ली आई हैं। जैकलीन के साथ ही इस केस में बाॅलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही का नाम भी शामिल है। जैकलीन और नोरा ही नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई अभिनेत्रियां कानूनी पचड़े में पड़ चुकी हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...
View this post on Instagram
ऐश्वर्या राय बच्चन
बच्चन परिवार की बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन भी कानूनी पचड़े में पड़ चुकी हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर ने पनामा पैपर्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
View this post on Instagram
नीलम कोठारी
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस नीलम कोठारी भी इस लिस्ट में शामिल हैं। नीलम का नाम सुपरस्टार सलमान खान के काला हिरण शिकार केस में सामने आया था, जिसके बाद अदाकारा को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : Jacqueline Fernandez Case: जैकलीन फर्नांडीज की फिर बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने जारी किया नया समन
सोनाली बेंद्रे
सोनाली बेंद्रे को साल 2001 में उनको गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, सोनाली ने शोटाइम मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया था। वहीं सोनली की पहनी हुई ड्रेस की तस्वीर में ओम व ओम नमः शिवाय जैसे धार्मिक शब्द छपे हुए थे। ऐसे में लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के चलते सोनाली बेंद्रे को 27 मार्च, 2001 को अरेस्ट कर लिया गया था। वहीं सोनाली का नाम भी सलमान खान के काला हिरण मामले में भी जुड़ा था। ऐसे में एक्ट्रेस को लंबे वक्त तक कानूनी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
View this post on Instagram
मोनिका बेदी
एक्ट्रेस मोनिका बेदी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम से जुड़ा था। मोनिका लंबे वक्त तक अबू सलेम के साथ पुर्तगाल में रही थीं। जहां मोनिका पर फर्जी पासपोर्ट का मुकदमा भी चला था। इसके बाद मोनिका को लंबे वक्त तक कानूनी परेशानियों का सामना किया था।
View this post on Instagram
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी 90 के दशक की एक जानी-मानी एक्ट्रेस रहीं हैं। ड्रग्स केस मामले को लेकर ममता काफी सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने करियर सुनहरे दिनों में ही ड्रग्स कारोबारी विक्की गोस्वामी से शादी रचा ली थी। वहीं उन पर हजारों करोड़ों रुपये के ड्रग्स कारोबार में लिप्त होने का आरोप है।
View this post on Instagram
रिया चक्रवर्ती
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम काफी सुर्खियों में रहा है। इसी केस में रिया अब ईडी के शिकंजे में फंस चुकी हैं। साल 2020 में रिया का नाम काफी सुर्खियों में था। ईडी ने एक नहीं बल्कि कई बार इस केस में उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया। उनसे करीब 18 से 20 घंटे तक पूछताछ चली थी। रिया का नाम बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में भी सामने आया। एक के बाद एक कई खुलासे हुए। इस लिस्ट में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण का नाम भी सामने आया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।