Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez Case: जैकलीन फर्नांडीज की फिर बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने जारी किया नया समन

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 12 Sep 2022 06:02 PM (IST)

    Jacqueline Fernandez Case जैकलीन फर्नांडिस को सोमवार 12 सितंबर को दिल्ली पुलिस ने सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने अपनी पहले की कमिटमेंट्स के चलते दिल्ली पुलिस से वक्त मांगा था। पुलिस ने उन्होंने नया समने भेजा है और उन्हें 14 सितंबर को पेश होना का आदेश दिया है।

    Hero Image
    Jacqueline Fernandez troubles again increased Delhi Police issued new summons ordered to appear on September 14

    नई दिल्ली, जेएनएन। मनी लॉड्रिंग मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब सोमवार को अभिनेत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस में फिर से नया समन जारी किया है और उन्होंने 14 सितंबर को पेश होने का भी आदेश दिया है। इससे पहले एक्ट्रेस को 12 सितंबर को पेश होने के आदेश दिया गया था। लेकिन एक्ट्रेस ने पुलिस को अपनी कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए सोमवार को ना आने पर खेद जताते हुए पुलिस से नई तारीख मांगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस द्वारा एक्ट्रेस को भेजे गए समन के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है। एजेंसी ने अपने ट्वीट में बताया कि दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडिस को 14 सितंबर को पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को होने वाली अपनी पूछताछ स्थगित कर दी क्योंकि अभिनेत्री ने पूर्व की कमिटमेंट्स का हवाला देते हुए पुलिस से अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरे तारीखें मांगी की थी। और अब दिल्ली पुलिस ने उन्हें 14 सितंबर को जांच में शामिल होने का आदेश दिया है।

    जानकारी के मुताबिक, बीते महीने ईडी ने जैकलीन 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के आरोप लगाए थे और उन्हें 12 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया था। अमर उजाला की खबरे के मुताबिक अभिनेत्री से सोमवार को होने वाली पूछताछ को स्थगित कर दिया था। साथ ही पुलिस ने जानकारी दी थी कि इस संबंध में जैकलीन को एक और समन जारी किया जाएगा। दरअसल, एक्ट्रेस ने दिल्ली पुलिस को ईमेल के जरिए जानकारी दी थी कि पहले से ही तय कुछ कमिटमेंट्स की वजह से वह 12 सितंबर को होने वाली जांच में शामिल नहीं हो पाएगी, जिसके बाद उन्होंने नई तारीख की भी मांग की थी। 

    आपको बात दें, सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। जिसमें ज्वैलरी, घोडा और कार आदि शामिल हैं। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि, ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं। वहीं, सुकेश पर आरोप हैं कि उसने खुद को अदिति सिंह और उसकी बहन के सामने खुद को फोन पर केंद्रीय  गृह सचिव और कानून सचिव के रूप में पेश किया था।