अक्षय कुमार स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' ही नहीं, विरोध के बाद इन फिल्मों का भी बदला गया नाम
Films whose Name was changed अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज ही नहीं बल्कि पहले भी कई फिल्मों के नाम विरोध के बाद बदले गए। कभी ऐसा लोगों के विरोध को देखते हुए किया गया तो कभी तथ्यों और कॉपीराइट के मामले को लेकर।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'पद्मावत' फिल्म के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसे देखते हुए फिल्म 'पृथ्वीराज' का नाम बदलकर 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया गया। आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मामला नहीं है, इससे पहले कई ऐसी फिल्में रही हैं जिनका नाम विवाद के बाद बदला गया। कभी ऐसा लोगों के विरोध को देखते हुए तो कभी तथ्यों और कॉपीराइट के मामले को लेकर अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों के नाम बदले गए। आइए आज आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनके नाम बदले गए।
पृथ्वीराज
यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने करणी सेना के दबाव में आकर फिल्म का नाम बदलकर अब 'सम्राट पृथ्वीराज' कर दिया है। करणी सेना को फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति थी।
पद्मावत
इसका विवाद जगजाहिर है। फिल्म के नाम को लेकर लंबा विवाद चला था। शुरुआत में इसका नाम 'पद्मावती' रखा गया था, जिसे बाद में बदलना पड़ा। इस फिल्म में मुख्य किरदार में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण थीं।
सत्यनारायण की कथा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने लोगों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए फिल्म का नाम बदलने का फैसला लिया है। हालांकि अभी तक फिल्म के नए नाम का खुलासा नहीं हो पाया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन अहम रोल में नजर आएंगे।
लवयात्री
इस फिल्म का नाम पहले 'लवरात्रि' रखा गया था, जिसे विरोध के बाद बदलकर 'लवयात्री' किया गया। इस नाम ने लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने की बात सामने आई थी। इस फिल्म से फिल्म से सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा ने अपना डेब्यू किया था।
मद्रास कैफे
इस फिल्म में जॉन अब्राहम और नरगिस फाखरी ने मुख्य किरदार निभाया है। पहले इस फिल्म का नाम 'जाफना' रखा गया था, जिसे विरोध के बाद बदला गया।
आर राजकुमार
जानकारी के मुताबिक, शुरू में इस फिल्म नाम 'रैंबो राजकुमार' था। जिसे कॉपीराइट के उल्लंघन को लेकर मेकर्स ने बदलकर आर राजकुमार कर दिया। इस फिल्म शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में थे।
उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर राजपूत और गुर्जर समाज के लोग आमने-सामने आ गए हैं। राजपूतों का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक राजपूत शासक थे। वहीं गुर्जर समाज का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर शासक थे। इसे लेकर दोनों ही समाज के प्रतिनिधि ने अपने-अपने तथ्य सामने रख रहे हैं।
'सम्राट पृथ्वीराज' को मिला U/A सर्टिफिकेट
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक फिल्मों का बोलबाला है, पद्मावत हो या बाजीराव मस्तानी इतिहास से जुड़ी कहानियों ने न सिर्फ दर्शकों को खुद से जोड़ा है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया है। अब जल्द ही अक्षय कुमार भी यशराज बैनर तले बनी ऐतिहासिक फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के साथ परदे पर आने वाली है। लेकिन इससे पहले इस फिल्म में 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन' की कैंची चली, जहां फिल्म में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर अपना डेब्यू कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।