'काश में उसे बचा सकती...', बेटे की मौत पर छलका 'नो एंट्री' एक्ट्रेस का दर्द, कब्र के पास बैठकर हुईं इमोशनल
नो एंट्री में नजर आ चुकीं सेलिना जेटली (Celina Jaitly) आज 4 बच्चों की मां होतीं लेकिन उन्होंने अपने चौथे बच्चों को एक बीमारी की वजह से खो दिया। सालों बाद वह अपने बेटे की याद में भावुक होती हुई नजर आईं और उसके कब्र के पास से फोटो शेयर की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नो एंट्री, अपना सपना मनी मनी, गोलमाल रिटर्न्स और थैंक यू जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) ने अपने बेटे की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
सेलिना जेटली ने साल 2011 में बिजनेसमैन पीट हाग के साथ शादी की थी। वह पहली बार साल 2012 में ट्विन बच्चों की मां बनीं और फिर 2017 में उन्होंने फिर से ट्विन बेबीज को जन्म दिया था। मगर उनमें से एक बेबी (शमशेर) की हार्ट प्रॉब्लम की वजह से मौत हो गई थी।
सेलिना जेटली ने हाल ही में अपने बेटे की याद में उसकी कब्र के पास ट्विन बेबी आर्थर को लेकर गईं और एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर में वह दिवंगत बेटे शमशेर की कब्र के आगे बेटे आर्थर के साथ नजर आ रही हैं।
दिवंगत बेटे की कब्र पर गईं एक्ट्रेस
इस पोस्ट को शेयर करते हुए सेलिना जेटली ने कैप्शन में लिखा, "काश मैं उसे बचा सकती, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई। इस तस्वीर में मैं आर्थर के साथ उसके ट्विन शमशेर की कब्र पर हूं। जैसे-जैसे 10 सितंबर यानी चौथे बच्चे आर्थर का जन्मदिन नजदीक आ रहा है, मैं यह सोचने से खुद को नहीं रोक पा रही हूं कि मास्टर आर्थर जेटली हाग के आगमन के बाद कैसी परिस्थितियां रही होंगी।"
Photo Credit - X
चंद महीवों में सेलिना को मिला था दूसरा झटका
सेलिना जेटली ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में आगे कहा, "मैंने अपने पिता को अपनी ट्विन प्रेग्नेंसी के 6वें महीने में खो दिया था और हम अभी भी इस चीज से उबर नहीं पाए थे कि आर्थर के जुड़वां भाई शमशेर को हाइपोप्लास्टिक हृदय रोग का पता चला था।"
सेलिना का स्कैन देख हैरान हो गई थी डॉक्टर
सेलिना ने बताया, "ये वही डॉक्टर थे जिन्होंने दुबई में हमेशा खुश रहने वाले विंस्टन विराज का फेटल स्कैन किया था। आर्थर और शमशेर के स्कैन के दौरान वो अचानक 20 मिनट के लिए चुप हो गए, फिर हमें अगले दिन एक सहकर्मी के साथ आने को कहा। अगले दिन उनकी मुस्कान गायब थी, उनका मूड खराब था।"
जन्मजात थी सेलिना के बच्चे को बीमारी
नो एंट्री एक्ट्रेस ने कहा, "हमें बताया गया कि जुड़वा बच्चों में से एक को हाइपोप्लास्टिक लेफ्ट हार्ट सिंड्रोम (एचएलएचएस) था जो एक दुर्लभ जन्मजात हृदय रोग है। इसमें हृदय का बायां हिस्सा ठीक से विकसित नहीं होता, जिससे वह खून पंप करने में असमर्थ हो जाता है।"
यूके से दुबई तक करवाया था इलाज
वह बोलीं, "इस निदान का सबसे मुश्किल हिस्सा यह था कि मैं गर्भावस्था के दौरान अपने बच्चे की मदद के लिए कुछ भी नहीं कर पा रही थी। हम दुबई के सबसे अच्छे डॉक्टरों के पास गए, उन्होंने हमें लंदन रेफर किया, हम यूके गए, हम भारत गए और फिर भी कुछ नहीं हो सका। हमने प्रेग्नेंसी को दर्द और प्रार्थना में किसी चमत्कार की उम्मीद में बिताया। काश ऐसी दवाइयां होतीं जिन्हें मैं ले पाती, काश ऐसी सर्जरी होती जिससे मैं करवा पाती, लेकिन कुछ नहीं हुआ। बचने की संभावना बहुत कम थी।"
सेलिना जेटली ने बताया कि वह इस प्रेग्नेंसी के लिए दो साल पहले से ही तैयारियां कर रही थीं। उन्होंने वर्कआउट किया, बॉडी को डिटॉक्स किया। वह दोबारा ट्विन प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन इस बार स्थिति पहले जैसी नहीं थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।