Ramayan: नितेश तिवारी की 'रामायण' में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री, Ranbir Kapoor की फिल्म में बनेगा 'हनुमान'?
Ranbir Kapoor Ramayan छिछोरे फिल्म डायरेक्टर नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण को लेकर आए दिन सुर्खियों का बाजार काफी गर्म रहता है। खासतौर पर रामायण की स्टार कास्ट को लेकर अक्सर लेटेस्ट अपडेट सामने आ रहे हैं। इस बीच फिल्म हनुमान का किरदार अदा करने वाले कलाकार को लेकर बड़ी खबर आ रही है आइए इस रेस में किसका नाम सामने आया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nitesh Tiwari Ramayan: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण को लेकर लंबे समय से काफी चर्चा हो रही है। इस मूवी की स्टार कास्ट को मद्देनजर रखते हुए फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
ऐसे में अब फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाने के लिए एक बड़े कलाकार का नाम सामने आया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन सा कलाकार है, जो रणबीर कपूर की रामायण में हनुमान बनता हुआ नजर आ सकता है।
ये कलाकार बनेगा रामायण में हनुमान
नितेश तिवारी की रामायण में हनुमान के किरदार के लिए 3 महीने पहले गदर 2 सुपरस्टार सनी देओल का नाम सामने आया था, हालांकि कुछ ही दिनों में ये महज एक अफवाह बनकर रह गया। इस बीच अब फिर से हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल का नाम ही आगे आया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने दोबारा से सनी को इस किरदार के लिए अप्रोच किया है और सनी इसके लिए तैयार भी हो गए हैं। ऐसे में आने वाले में समय फिल्म रामायण में सनी देओल भगवान हनुमान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
हालांकि अभी इस मामले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। लेकिन अगर ऐसा वास्तव में होता है तो यकीनन तौर पर बड़े पर्दे पर सनी को हनुमान बनते देखना फैंस के लिए एक शानदार अनुभव होगा। इसके अलावा गौर करें सनी देओल की अगली मूवीज की तरफ तो उनमें लाहौर 1947, सफर और बाप मूवीज का नाम शामिल है।
रणबीर कपूर के अलावा ये सेलेब्स रामायण का हिस्सा
सनी देओल का नाम सामने आने के बाद ये तय हो गया है कि नितेश तिवारी की रामायण मल्टी स्टारर होने वाली है। भगवान राम के कैरेक्टर में रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म सीता की भूमिका साईं पल्लवी और रावण के रोल में केजीएफ स्टार यश का नाम पहले ही रिवील हो चुका है।
हाल ही में ये खबर भी आई थी कि विजय सेतुपति इस मूवी में विभीषण की किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अगर ये मूवी ऑन द फ्लोर होती तो वाकई काफी कारगर साबित हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।