Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayodhya Ram Mandir: रणबीर-आलिया और कटरीना-विक्की एक फ्रेम में आए नजर, प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भक्ति में हुए लीन

    Updated: Mon, 22 Jan 2024 01:09 PM (IST)

    Ayodhya Ram Mandir Consecration Video सोमवार 22 जनवरी 2023 को अभितीज महुर्त राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई। समारोह में शामिल होने आए सभी महमानों को मंदिर परिसर में बिठाया गया। जहां से बॉलीवुड स्टार्स कटरीना कैफ (Katrina Kaif) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    रणबूीर-आलिया और कटरीना-विक्की एक फ्रेम में आए नजर, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मिलकर पूजा शुरू की। इनके साथ उत्तर प्रदेश की मेयर आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं। प्राण प्रतिष्ठा समारोहा का हिस्सा बनने हिंदी और साउथ सिनेमा के कई बड़े स्टार्स भी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जनवरी को अभितीज महुर्त राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई। समारोह में शामिल होने आए सभी महमानों को मंदिर परिसर में बिठाया गया। जहां, से बॉलीवुड स्टार्स कटरीना कैफ, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: रणबीर कपूर से अमिताभ बच्चन तक, हाथों में निमंत्रण लिए पहुंचे सितारे, लाइन में लगकर मंदिर में ली एंट्री

    आलिया-रणबीर कपूर और कटरीना- विक्की

    अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साथ में फ्लाइट पकड़ी। इनके साथ आयुष्मान खुराना, माधुरी दीक्षित, श्रीराम नेने और रोहित शेट्टी भी नजर आए। इनके बगल में आकाश अंबानी पत्नी श्लोका मेहता के साथ बैठे हुए दिखाई दिए।

    राम भक्ति में लीन हुए सितारे

    अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान आलिया पति रणबीर का हाथ पकड़े हुए दिखाई दीं। उनके पीछे कटरीना कैफ और विक्की कौशल बैठे हुए नजर आए। वहीं, आयुष्मान खुराना हाथ जोड़े राम भक्ति में लीन दिखाई दिए।

    ये स्टार्स पहुंचे प्राण प्रतिष्ठा देखने

    अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में इनके अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कंगना रनोट, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, रोहित शेट्टी और साउथ स्टार्स रजनीकांत, राम चरण, चिरंजीव शामिल हुए। संगीत जगत से अनु मलिक, सोनू निगम और शंकर महादेवन पहुंचे। इन्होंने राम जन्मभूमि में भजन भी गए।  

    यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए अमिताभ बच्चन, कटरीना और विक्की रवाना, आलिया-रणबीर के लुक ने खींचा ध्यान