Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramayana के सेट से फोटोज लीक होने पर मेकर्स ने बनाए कड़े नियम, स्टारकास्ट की बढ़ सकती है टेंशन

    Updated: Thu, 02 May 2024 10:55 AM (IST)

    Ranbir Kapoor की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार हैं। वह नितेश तिवारी की फिल्म में भगवान श्रीराम का किरदार अदा कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के साथ ही रामायण के सेट से स्टारकास्ट की कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही है जिसने मेकर्स की टेंशन बढ़ा दी है। अब मेकर्स ने भी सेट पर कड़े नियम बना दिए हैं।

    Hero Image
    Ramayana के सेट से फोटोज लीक होने पर मेकर्स ने बनाए कड़े नियम/ फोटो- Twitter

    जागरण न्यूज नेटवर्क। रणबीर कपूर की एनिमल के बाद अब अगर उनकी अगली फिल्म 'रामायण' का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिनेता भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं साई पल्लवी फिल्म में सीता का किरदार अदा कर रही हैं। इसके अलावा अरुण गोविल से लेकर लारा दत्ता तक 'रामायण' में कई एक्टर नजर आने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और सेट से एक के बाद एक स्टार की फोटो लीक हो रही है। रामायण के सेट से एक्टर्स के गेटअप में उनकी लगातार तस्वीरें लीक होने से मेकर्स भी परेशान हो चुके हैं। इस चीज को ध्यान में रखते हुए अब नितेश तिवारी और मेकर्स ने सेट पर बहुत ही कड़े नियम बना दिए हैं।

    'रामायण' के शूटिंग शेड्यूल में होंगे बदलाव

    बीते दिनों नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण के सेट से अरुण गोविल और लारा दत्ता की उनके पात्रों के लुक में फोटो इंटरनेट मीडिया पर लीक हुई थी। हाल ही में फिल्म में राम बनें रणबीर कपूर और सीता बनीं सई पल्लवी की फोटो भी लीक हुई। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में चल रही है।

    यहां भी पढ़ें: Ramayana: कैकेयी ही नहीं, शूर्पणखा और मंदोदरी का रोल भी प्ले कर रहीं लारा दत्ता? सेट से लीक हुई थी फोटो

    फोटो लीक होने के बाद अब खबर है कि भविष्य में इस तरह की स्थिति से बचने के लिए निर्माताओं ने शेड्यूल में बदलाव किए हैं। सूत्रों के मुताबिक रामायण सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। समय से पहले इसके चरित्रों के लुक सामने आने से इसकी नवीनता प्रभावित हो सकती है।

    इसके मद्देनजर फिल्म निर्माता ने इनडोर शूट को प्राथमिकता देने के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है। इससे फोटो के लीक होने की संभावना कम हो जाएगी।

    रामायण के कास्ट की भी बढ़ेगी टेंशन?

    रिपोर्ट्स की मानें तो, अगले कुछ हफ्तों तक आउटडोर शूटिंग रात में होगी। इसके अलावा, तस्वीरों के लिए सेट के आसपास छिपे पैपराजी या प्रशंसकों से बचने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह से अब फिल्म बनने से पहले इसकी कोई भी जानकारी बाहर नहीं जाए।

    आपको बता दें कि निर्देशक नितेश तिवारी ने रणबीर कपूर के नाम की घोषणा खुद ही कर दी थी, जबकि सनी देओल और यश भी इस फिल्म से जुड़े हुए हैं, इसकी जानकारी 'परदेस' डायरेक्टर सुभाष घई ने शेयर की थी। रामायण की आधिकारिक घोषणा रामनवमी के अवसर पर होने की खबरें थी, लेकिन निर्माताओं ने फिल्म को लेकर अभी चुप्पी साध रखी है।

    यह भी पढ़ें: नए अंदाज में दिखेंगे 'रामायण' के शस्त्र, Gladiator 2 के प्रॉप डिजाइनर देंगे Ranbir Kapoor को ये लुक