Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ramayana: कैकेयी ही नहीं, शूर्पणखा और मंदोदरी का रोल भी प्ले कर रहीं लारा दत्ता? सेट से लीक हुई थी फोटो

    Updated: Wed, 01 May 2024 03:17 PM (IST)

    रामायण सब्जेक्ट पर कई फिल्में बनी हैं। अब नितेश तिवारी इसी सब्जेक्ट पर नई कास्ट के साथ फिल्म लेकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म में रणबीर कपूर श्रीराम और साई पल्लवी माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा कुछ और एक्टर्स के नाम सामने आए हैं। इसमें लारा दत्ता के कैकेयी का रोल प्ले करने की बात सामने आई है।

    Hero Image
    एक्ट्रेस लारा दत्ता. फोटो क्रेडिट- लारा दत्ता इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म 'रामायण' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। श्रीराम के रोल में फिट बैठने के लिए एक्टर ने कमर कस ली है। वह डिक्शन के साथ ही फिजिक पर भी खूब मेहनत कर रहे हैं। 'रामायण' फिल्म से कुछ एक्टर्स के नाम और लुक सामने आए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'रामायण' से वायरल हुआ था लारा का लुक

    नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली 'रामायण' में लारा दत्ता (Lara Dutta) के कैकेयी का रोल प्ले करने की चर्चा है। कुछ दिन पहले सेट से उनका लुक भी सामने आया था। एक्ट्रेस का लुक अरुण गोविल (Arun Govil) के साथ वायरल हुआ था। लारा दत्ता ने कभी 'रामायण' में अपनी कास्टिंग को लेकर कुछ नहीं कहा। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म में अपनी कास्टिंग को लेकर बयान दिया है। 

    इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में लारा दत्ता ने इस अपकमिंग बिग बजट मूवी को लेकर अपनी राय रखी है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें खुद के कैकेयी बनने के बारे में बहुत सारी सुनने को मिल रही हैं। वहीं, इस रोल को निभाने पर उन्होंने न तो हां किया, न मना किया। उन्होंने कहा इन अफवाहों को मैं ऐसे ही छोड़ दे रही हूं। 

    निभाना चाहूंगी ये किरदार भी

    लारा दत्ता ने कहा कि आखिर 'रामायण' का हिस्सा कौन नहीं बनना चाहेगा? इसमें बहुत सारे कैरेक्टर्स ऐसे हैं, जो वह प्ले करना चाहती हैं। वह शूर्पणखा, मंदोदरी सारे कैरेक्टर्स प्ले करना चाहेंगी। 

    सेट से लीक हुई थी फोटो

    कुछ दिन पहले लारा दत्ता की सेट से फोटो लीक हुई थी। एक्ट्रेस पारंपरिक लुक में नजर आ रही थींं। 

    यह भी पढ़ें: नए अंदाज में दिखेंगे 'रामायण' के शस्त्र, Gladiator 2 के प्रॉप डिजाइनर देंगे Ranbir Kapoor को ये लुक