Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या 'रामायण' में ऐसा होगा Ranbir Kapoor का अंदाज? AI ने दिखाया श्रीराम का वॉरियर लुक, देखते ही मचा गदर

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 11:43 AM (IST)

    रणबीर कपूर के अपकमिंग मेगा बजट प्रोजेक्ट्स में डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण शामिल है। फैंस उन्हें श्रीराम के लुक में देखने के लिए बेताब हैं। ऐसा पहली बार होगा जब रणबीर ऐसे किसी किरदार में नजर आएंगे। तमाम लुक के बीच रणबीर का एक नया लुक सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    एक्टर रणबीर कपूर. फोटो क्रेडिट- एक्स प्लेटफॉर्म

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का स्टारडम फिल्म 'एनिमल' के बाद जबरदस्त तरीके से बढ़ा है। इस मूवी में उनका राउडी, रफ एंड टफ लुक लोगों को काफी पसंद आया। अपने पिता के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रणबीर ने एक ऐसा कैरेक्टर प्ले किया था, जो आज से पहले कभी किसी ने नहीं किया। 'एनिमल' की ग्लोबल सक्सेस के बाद रणबीर अब 'रामायण' में भक्ति का पाठ पढ़ाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नितेश तिवारी की सिनेमाटिक इंडियन एपिक फिल्म 'रामायण' को लेकर काफी बज है। फैंस रणबीर कपूर को भगवान राम के रोल में देखने के लिए एक्साइटेड हैं। ऐसा पहली बार होगा, जब रणबीर ऐसे किसी डिवोशनल किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से जुड़ी अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। दशरथ बने अरुण गोविल (Arun Govil) और कैकेयी बनीं लारा दत्ता (Lara Dutta) की सेट से फोटोज लीक होने के बाद डायरेक्टर नितेश तिवारी ने सेट पर कड़े नियम लागू कर दिए हैं।

    रणबीर कपूर की नई तस्वीरों ने खींचा ध्यान

    एक तरफ जहां फैंस इस फिल्म में रणबीर कपूर की भगवान राम के गेटअप में फर्स्ट लुक देखने के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी एक्टर की AI जेनरेटेड कुछ कमाल की तस्वीरें सामने आई हैं। रणबीर को श्रीराम के किरदार में देख फैंस पहली बार में ही गदगद हो गए थे, लेकिन इस बार उनकी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें उनका योद्धा लुक नजर आ रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Filmy Entity (@filmyentity)

    रणबीर इस फोटो में वॉरियर राम वाले गेटअप में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनकी हेयरस्टाइल 'आदिपुरुष' के प्रभास जैसी लग रही है। माथे पर चंदन का बड़ा टीका लगाए रणबीर तिरंदाजी करते नजर आ रहे हैं। रणबीर के इस एआई लुक की लोगों ने तारीफ की है। 

    'राम' बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे रणबीर

    बता दें कि रणबीर कपूर, भगवान राम का रोल प्ले करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। वह फिजिकल स्ट्रक्चर मेंटेन करने के लिए अलग तरह की ट्रेनिंग ले रहे हैं। रणबीर इस कैरेक्टर में इस कदर फिट होना चाहते हैं कि वह परफेक्ट लगें। ऐसी चर्चा है कि रणबीर ने इस रोल के लिए स्मोकिंग तक छोड़ दी। 

    नितेश तिवारी की 'रामायण' काफी बड़े बजट में बनने वाली है। इस फिल्म का साउंड ट्रैक ऑस्कर विनर्स एआर रहमान (AR Rahman) और हंस जिमर (Hans Zimmer) देंगे। मूवी बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स को लेकर बनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें: खुद को आउटसाइडर मानती हैं Sonali Bendra, एक्ट्रेस का खुलासा, ससुराल में फिल्मों पर चर्चा होने पर आती है ऐसी फीलिंग