Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को आउटसाइडर मानती हैं Sonali Bendra, एक्ट्रेस का खुलासा, ससुराल में फिल्मों पर चर्चा होने पर आती है ऐसी फीलिंग

    Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:27 AM (IST)

    Salman Khan और Aamir Khan जैसे सुपरस्टार्स के साथ फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का चार्म आज भी बरकरार है। एक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन पर पहले की तरह एक्टिव नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। सोनाली ने आउटसाइडर के तौर पर अपना करियर स्टार्ट किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि इतना टाइम बीतने के बाद भी वह खुद को इनसाइडर नहीं मानतीं।

    Hero Image
    एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे. फोटो क्रेडिट- सोनाली बेंद्रे इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वालीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने आउटसाइडर होकर अपनी जर्नी शुरू की थी। बड़े पर्दे पर उन्होंने कई हिट्स दिए, जिसके बाद सोनाली की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाली ने दी कई हिट फिल्में

    खूबसूरत नैन नक्शे और प्यारी सी स्माइल वाली सोनाली बेंद्रे ने बड़े पर्दे पर सादगी के साथ ही अपनी अदाकारी का खूब जलवा बिखेरा। उन्होंने आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan) और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। कई सक्सेसफुल फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं सोनाली को आज भी खुद के लिए आउटसाइडर वाली फील आती है।

    टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने बताया कि इतना टाइम स्पेंड करने के बाद भी उन्हें इनसाइडर वाली फील नहीं आती। एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं उस परिवार आती हूं, जहां सबका प्रोफेशन एजुकेशन लाइन में है। मेरे पिता गवर्मेंट सर्विस में रहे हैं, इसलिए हमारा हर दो साल में ट्रांसफर होता रहता था।''

    घर में फिल्मों पर चर्चा होने पर आती है ऐसी फीलिंग

    सोनाली ने बताया कि फिल्मी सेट पर जहां सब एक दूसरे को जानते थे, मैं आउटसाइडर थी। आज भी जब बहल (बहल फैमिली) फिल्मों पर बात करती है, तो मुझे आउटसाइडर वाली फीलिंग आती है। गोल्डी मेरे ओपिनियन के लिए पूछते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि मेरे पास आउटसाइडर का व्यू प्वॉइंट होगा, जिससे ऑडियंस ज्यादा रिलेट कर पाएगी। अब मेरा बेटा रणवीर विदेश में पढ़ाई कर रहा है, इसलिए मैं हमारे प्रोडक्शन में ध्यान दे पा रही हूं।

    8 महीने की प्रेग्नेंसी में किया था ये प्ले

    एक्ट्रेस ने शबाना आजमी और फारुख शेख के प्ले 'तुम्हारी अमृता' में काम किया था। इस दौरान एक्ट्रेस 8 महीने की प्रेग्नेंट थीं। उन्हें डर लग रहा था, लेकिन जिन स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला था, वो उसे गंवाना नहीं चाहती थीं। 

    यह भी पढ़ें: जब चुनाव लड़ने के बाद राजेश खन्ना ने लिया था ये फैसला, अमिताभ बच्चन ने इस बड़े कारण से पॉलिटिक्स से किया था किनारा