Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikki Murder Case को लेकर खुशबू पाटनी का फूटा गुस्सा, बोलीं- 'औरत ही औरत की दुश्मन'

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:53 PM (IST)

    Noida Nikki Murder ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड का मामला इस वक्त पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब इस मामले को लेकर अब एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पटानी (Khushboo Patani) ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने निक्की मर्डर केस पर दिखी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    निक्की हत्याकांड पर खुशबू पटानी का गुस्सा (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में इस वक्त निक्की मर्डर केस (Nikki Murder Case) की चर्चा चल रही है। दहेज उत्पीड़न के चलते ग्रेटर नोएडा में निक्की को उसके पति विपिन और ससुरालवालों ने आग के हवाले कर मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले को लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन और एक्स ऑर्मी ऑफिसर खुशबू पाटनी (Khushboo Patani) का गुस्सा फूटा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशबू ने निक्की हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने इस मामले पर और क्या कहा है। 

    निक्की मर्डर केस पर खुशबू पाटनी का रिएक्शन

    21 अगस्त को निक्की मर्डर केस का मामला संज्ञान में आया। जिसमें ग्रेटर नोएडा निवासी विपिन ने दहेज की मांग के चलते विवाद के बाद अपनी मां और अन्य घरवालों के साथ मिलकर पत्नी निक्की को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल ये मामला तेजी से तूल पकड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है। अब इस मामले को लेकर खुशबू पाटनी ने भी अपनी आवाज उठाई है। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कर निक्की को न्याय दिलाने की मांग की है। इंस्टा स्टोरी में खुशबू ने कहा है- महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले थमने नहीं वाले। अभी मनीषा की चिता की आग ठंडी नहीं हुई और अब निक्की मर्डर केस का मामला सामने आ गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि हम औरतें ही औरतों की दुश्मन बन गई हैं। पुराने दौर से सिर्फ महिलाओं का शोषण हो रहा है।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अब समाज की चिंता न करो और अपने सेल्फ डिफेंस पर ध्यान दो। कैरेक्ट का ज्ञान देना बंद करो और अपने लिए लड़ना सीखो। क्योंकि आपको खुद अपनी सुरक्षा करनी पड़ेगी।

    निक्की के लिए न्याय की मांग

    इसके अलावा पोस्ट में खुशबू पाटनी ने लिखा है- मनीषा बहन के बाद अब निक्की बहन, चरित्र का प्रमाण देने वाले अब कहां गए। निक्की बहन ने कभी सोचा नहीं होगा कि वो इस तरह से दुनिया से जाएगी। ये हैं हमारी इज्जत, हमारी बेटियां,धिक्कार है माँ बाप पर जो दहेज देते हैं या दहेज लेते हैं, कानूनी जुर्म होने के बाद यह धंधा खूब चल रहा है। 

    हर तरफ शैतान और उनके नेता हैं जो सिर्फ औरत के चरित्र पर कमेंट करते हैं, लेकिन आज वो गायब है। उम्मीद है कि प्रशासन ऐसे हवानों के खिलाफ तगड़ा एक्शन लेगा और कुछ नया करके देखा। जागो भारत जागो। 

    यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: 'दुनिया मुझे हत्यारा कह रही...', निक्की की हत्या मामले में गिरफ्तार पति के पोस्ट ने मचाई सनसनी

    यह भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज नहीं, Disha Patani की बहन खुशबू पाटनी ने अनिरुद्धाचार्य की लगाई थी क्लास, बताया पूरा सच