Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बहन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘किसी की मौत होना…’

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 07:03 PM (IST)

    पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को गिरफ्तार किया गया था। बाद में कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिली और हाल ही में कोर्ट ने उन्हें जमानत की शर्तों पर राहत दी। इस पूरे मामले पर पहली बार उनकी बहन निहारिका कोनिडेला ने प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर पहली बार बोली उनकी बहन निहारिका कोनिडेला (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) लगातार सुर्खियों में हैं। फिल्म को लेकर एक्टर को खूब सराहना मिली, लेकिन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में उन्हें पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े। हाल ही में हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट से अभिनेता को जमानत की शर्तों पर राहत मिली थी। इसके बाद अब उनकी चचेरी बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन की कजिन बहन निहारिका कोनिडेला (Niharika Konidela) इन दिनों फिल्म 'मद्रास करण' के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। एक्ट्रेस लंबे समय बात सिल्वर स्क्रीन पर इस मूवी के जरिए वापसी कर रही हैं। इस बीच उन्होंने गलता तमिल को दिए इंटरव्यू में अपने भाई की गिरफ्तारी और पूरे मामले पर पहली बार खुलकर बात की है। 

    Photo Credit- Instagram

    अल्लू अर्जुन की बहन निहारिका ने दी प्रतिक्रिया

    निहारिका से पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हुई रेवती नामक 35 वर्षीय महिला की मौत पर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'कोई भी व्यक्ति किसी के साथ भी बुरा होते हुए नहीं देखना चाहता है, लेकिन भगदड़ के कारण, जो हुआ वह बहुत बड़ा था। लेकिन किसी की जान चले जाना हर चीज से बड़ी बात है। हम सभी रोजाना एक दिन और ज्यादा जीने की कोशिश में लगे रहते हैं, लेकिन मेरा दिल अभी भी उसी बात पर अटका हुआ है कि किसी की मौत हो गई। वहीं, अर्जुन अब बेहतर हो रहा है।'

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 39 Collection: पुष्पा खड़ा सीना तान! गेम चेंजर और Fateh के आगे नहीं टेके घुटने, कमाई रही बंपर

    आखिर क्या है पूरा मामला?

    अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 ने 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान अल्लू अर्जुन सिनेमाघर में पहुंचे थे और उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस एक्साइटेड हो गए थे। भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था।

    Photo Credit- Instagram

    भगदड़ के कारण 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी और इसी मामले में बाद में अल्लू अर्जुन का नाम आरोपियों में शामिल किया गया था। महिला का 8 वर्षीय बेटा घायल हुआ था, जिसका इलाज फिलहाल भी अस्पताल में चल रहा है। 

    ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Day 38 Worldwide Collection: हार नहीं मानेगा पुष्पाराज! वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ के पार