Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citadel के प्रीमियर में रोमांटिक हुए निक जोनस-प्रियंका चोपड़ा, कैमरे के सामने दिए किलर पोज, फोटो वायरल

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 02:04 PM (IST)

    Priyanka Chopra ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अपनी ऑडियंस के लिए सिटाडेल शो लेकर आने वाली हैं। एक्ट्रेस की इस अपकमिंग वेब सीरीज का हाल ही में प्रीमियर रखा गया जिसमें उनके खूबसूरत लुक्स की हर ओर चर्चा हो रही है।

    Hero Image
    File Photo of Priyanka Chopra and Nick Jonas from Citadel Premiere

    नई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा इन दिनों वेब सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ग्लोबल स्टार कहलाने वालीं प्रियंका की यह मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज कुछ ही दिनों में ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली है। फिलहाल एक्ट्रेस इस अपकमिंग अमेरिकन शो के प्रमोशन में जुट गई हैं। विदेश में हाल ही में 'सिटाडेल' का प्रीमियर रखा गया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस के साथ रेड गाउन में एंट्री ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंदन में सिटाडेल का प्रीमियर

    'सिटाडेल' के प्रमोशन के लिए प्रियंका चोपड़ा कुछ दिनों पहले पति और बेटी के साथ इंडिया आई थीं। यहां पर शो को प्रमोट करने के बाद एक्ट्रेस विदेश में भी इस अपकमिंग अमेरिकन शो के प्रमोशन में जुट गई हैं। लंदन में 'सिटाडेल' का प्रीमियर रखा गया। सितारों से सजी इस शाम में एक्ट्रेस ने ऑफशोल्डर डीप नेक रेड कलर का गाउन पहना।

    इस लुक में उनकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। प्रियंका इस गेटअप में इतनी खूबसूरत लग रही थीं, कि खुद निक भी उनसे नजरें नहीं हटा पाए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nick Jonas (@nickjonas)

    वायरल हुईं निक-प्रियंका की रोमांटिक फोटो

    'सिटाडेल' के प्रीमियर से प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। अपनी लेडी लव का जिस तरह हाथ पकड़ कर निक ने प्रीमियर में एंट्री ली, उसने फैंस का दिल छू लिया है। यही नहीं, दोनों ने कैमरे के सामने रोमांटिक पोज भी दिए। आंखों में आंखें डाले एक दूसरे को देखते हुए निक और प्रियंका की आई तस्वीरें देख फैंस बस उसे निहारने को मजबूर हैं।

    कब रिलीज हो रही 'सिटाडेल'?

    बता दें कि इसी नाम से ही इंडियन सीरीज भी बनेगी, जिसमें सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे। लंदन में हुए सिटाडेल के प्रीमियर में बाकी कलाकारों के बीच इन सितारों ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई। प्रियंका चोपड़ा की सीरीज सिटाडेल 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।