Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year 2025: मम्मी-पापा के साथ राहा ने विदेश में मनाया नया साल, नहीं रुकी इन सितारों की पार्टी, जमकर किया धमाल, देखें तस्वीरें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 01 Jan 2025 08:40 AM (IST)

    Bollywood Celeb New Year Celebration 2025 नए साल यानी की 2025 का आगाज हो चुका है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स फैंस को शुभकामनाएं दे रहे हैं। तृप्ति डिमरी से लेकर शिल्पा शेट्टी जैसे कई सितारों ने पोस्ट के जरिए नए साल को सेलिब्रेट किया है। आइए एक नजर इन कलाकारों के जश्न पर डालते हैं। आइए जानते हैं कौन कहां जाकर कर रहा है न्यू ईयर की पार्टी?

    Hero Image
    बॉलीवुड ने किया नए साल 2025 को वेलकम (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Celebs New Year 2025: पूरी दुनिया साल 2025 का स्वागत बाहें फैलाकर कर रही है। ऐसे में लोगों की नजर अपने फेवरेट सितारों की न्यू ईयर पार्टीज और सेलिब्रेशन पर है। कई फिल्मी सितारे तो नए साल को खास मनाने अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर निकल गए हैं। हमेशा की तरह इस बार भी कई सितारे देश से बाहर जाकर न्यू ईयर मना रहे हैं और फैंस के साथ अपने खास पलों को शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं बॉलावुड के सितारों ने कैसे मनाया अपना न्यू ईयर?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल

    इसी साल शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अक्सर टॉक ऑफ द टाउन बने रहते हैं। नए साल के मौके पर ये रोमांटिक कपल ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहा है।

    न्यूली वेड कपल ने southern land में नए साल का जश्न मनाया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह और इकबाल ऑस्ट्रेलिया में शानदार आतिशबाजी और जश्न मनाती हुए देखे जा सकते हैं।

    आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

    2025 की शुरुआत से पहले ही कपूर फैमिली पार्टी करती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें रणबीर कपूर न्यू ईयर का जश्न शुरू होते ही पत्नी आलिया भट्ट गले लगाते दिख रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आधी रात को ही पार्टी की फोटो और वीडियो शेयर कर दिया था। इस दौरान बेटी राहा भी अपने पिता को गले लगाते हुए नजर आती है।

    शिल्पा शेट्टी

    शिल्पा शेट्टी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की झलक साझा करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो परिवार के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं।

    क्लिप में उनके पति राज कुंद्रा रॉकेट फोड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस साल का स्वागत अभिनेत्री आतिशबाजियों के साथ किया है।

    ये भी पढ़ें- 

    तमन्ना भाटिया

    तमन्ना भाटिया इस साल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को लेकर ही लाइमलाइट में रही हैं। इस साल उनकी फिल्मों ने कमाल किया ही इसके साथ ही उनका गाना आज की रात जमकर हिट और वायरल हुआ। इसके अलावा पर्सनल लाइफ उनका नाम टैलेंटेड एक्टर विजय वर्मा के साथ जुड़ा।

    जल्द ही कपल शादी भी कर सकता है हालांकि इस पर दोनों ने कोई बयान जारी नहीं किया है। तमन्ना भाटिया ने नए साल को अपने माता-पिता के साथ एक वीडियो कॉल के साथ वेलकम किया।

    विक्की कौशल

    विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के पावर कपल में से एक माने जाते हैं। दोनों नए साल का जश्न विदेश में मना रहे हैं। एक्टर ने फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को नए साल के लिए विश किया है। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने कैटरीना के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसमें दोनों सी साइड पर बैठे दिखाई दिए थे। जाहिर है कि नए साल को दोनों एक साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं।

    Photo Credit- Instagram

    तृप्ति डिमरी

    तृप्ति डिमरी के लिए ये साल फिल्मों के लिहाज से काफी अच्छा रहा है। इस साल उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफस पर रिलीज हुई जिसने उनके करियर को बूस्ट करने का काम किया। नए साल के मौके पर एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग वेकेशन का मजा उठा रही हैं। तृप्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें वो फिनलैंड की बर्फबारी का मजा उठा रही हैं।

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3: खुल गया नई डॉल का राज, स्क्विड गेम 3 की रिलीज डेट से उठा पर्दा, पढ़ें पूरी डिटेल्स