'द एंग्री बर्ड्स' का हिंदी पोस्टर जारी जो देखने में है बहुत मजेदार
बच्चों के लिए खुशखबरी है। 'द एंग्री बर्ड्स' का हिंदी पोस्टर सामने आया है, जो बहुत ही मजेदार है। यह फिल्म भारत में अंग्रेजी और हिंदी में 27 मई को रिलीज ...और पढ़ें

नई दिल्ली। बच्चों के लिए खुशखबरी है। 'द एंग्री बर्ड्स' का हिंदी पोस्टर सामने आया है, जो बहुत ही मजेदार है।फिल्मों के जानकार तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसे पोस्ट किया है। साथ ही बताया है कि यह फिल्म भारत में अंग्रेजी और हिंदी में 27 मई को रिलीज होगी।


यह फिल्म 3डी कंप्यूटर-एनिमेटेड और एक्शन-एडवेंचर कॉमेडी फिल्म है। इसी नाम से एक वीडियो गेम भी मौजूद है, जो बच्चों के बीच खासा लोकप्रिय है। फिल्म का निर्देशन क्ले केटिस और फर्गल रेली ने किया है। बतौर निर्देशक दोनों की यह फिल्म है। वहीं जॉन कोहेन और कैथरीन विंडर ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म का एनिमेशन सोनी पिक्चर्स इमेजवर्क्स के जिम्मे हैं। इसे जॉन विट्टी ने लिखा है। फिल्म में जोश गेड, डैनी मेकब्रिड, माया रुडोल्फ, बिल हेडर, पीटर डिंकलेज ने काम किया है।
नेहा धूपिया ने भूटान में माउंट बाइकिंग का लिया मजा
'द एंग्री बर्ड्स' कहानी है पछियों की ऐसी दुनिया की, जहां पर सभी पछी शांति से रहते हैं। मगर इनके बीच एक कैरेक्टर है 'रेड' का। वो बिना बात ही गुस्से में रहता है। एक दिन इस आइलैंड पर कुछ सुअर आ जाते हैं। तभी रोज और अर्ल अपनी टीम के साथ यह पता लगाने में जुट जाते हैं कि आखिर ये यहां आए क्यों हैं?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।