लो जी ! ऐश्वर्या राय के साथ रजनीकांत, रोबोट फिर से क्या
फन्ने खान एक कलाकार, जादूगर या कमाल का बेवकूफ़ भी हो सकता है, लेकिन ये फन्ने खान सबसे अलग है।
मुंबई। फन की उस्तादी दिखाने वाले फन्ने खान को अपने हुनर से अलग नाम देने जा रहे अनिल कपूर और ऐश्वर्या बच्चन की फिल्म फन्ने खान का नया पोस्टर जारी किया गया लेकिन इसमें आपको अनिल कपूर कहीं नज़र नहीं आयेंगे।
पोस्टर में ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। राजकुमार राव हैं लेकिन ये तीसरे रजनीकांत क्यों आ गए हैं। उलझन में मत रहिये। ये अनिल कपूर हैं जो रजनीकांत का मुखौटा लगा कर खड़े हैं। इसके पीछे का राज़ क्या है ये तो आपको जल्द ही पता चलेगा। पोस्टर में ऐश्वर्या राय हैरान हैं और राजकुमार अपना मुंह छिपा रहे हैं l फन्ने खान एक इंस्ट्रूमेंटलिस्ट की कहानी है। हिंदी सिनेमा के दिग्गज शम्मी कपूर और सिंगर मोहम्मद रफ़ी अपने फन के उस्ताद थे लेकिन कोई है जो उनके नक़्शे कदम पर चल कर फन्ने खां बनना चाहता है। अनिल कपूर एक ट्रम्पेट वादक हैं और ऐसे इंटरनेशनल सिंगर । हाल ही में इस फिल्म का टीज़र जारी किया गया था । साथ ही ये भी बताया गया है कि फन्ने खान एक कलाकार, जादूगर या कमाल का बेवकूफ़ भी हो सकता है, लेकिन ये फन्ने खान सबसे अलग है। राकेश ओम प्रकाश मेहरा के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को अतुल मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के पोस्टर में बैग लिए एक आदमी ( अनिल कपूर ) दिखाया गया, जिसके एक हाथ में ट्रम्पेट और दूसरे हाथ में टिफिन कैरियर है। ताल और टैलेंट के बीच की इस कहानी को लेकर टैग लाइन दी गई है कि हर आदमी में एक फन्ने खान होता है। फिल्म तीन अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
Ready for THIS!#FanneyKhan pic.twitter.com/ZWCXHA4WYi
— Fiendfyre. (@moreypiya) June 27, 2018
पिछले दिनों खबर आई थी कि ये फिल्म डच फिल्म Everybody's Famous का हिंदी रीमेक है। फिल्म में पिता और बेटी की रिलेशनशिप के बारे में भी दिखाया गया है। फिल्म से शम्मी कपूर और मोहम्मद रफ़ी का यही कनेक्शन है कि फिल्म का हीरो इनका सबसे बड़ा भक्त है। फन्ने खान के जरिये अनिल कपूर और ऐश्वर्या बच्चन 19 साल बाद साथ नज़र आएंगे। दोनों ने सुभाष घई की फिल्म ताल में साथ काम किया था। वो भी म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा था।
पिछले दिनों फिल्म को लेकर एक विवाद हो गया था जब निर्माता वाशू भगनानी ने क्रिअर्ज़ एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा, टी सीरीज़ के भूषण कुमार और फन्ने खान के प्रोड्यूसर राकेश ओमप्रकाश मेहरा को नोटिस दिया । उनका कहना था बत्ती गुल मीटर चालू और फन्ने खान के भारत में रिलीज़, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्जीबिशन के राइट्स उनकी कंपनी के पास हैं और उनकी बिना परमिशन और कंसेंट के इसे रिलीज़ नहीं किया जा सकता। इस मामले में भगनानी ने लीगल नोटिस भेजने की पुष्टि की और कहा कि पोस्टर पर मेरा नाम नहीं है और मुझे प्रोडूसर का क्रेडिट दिया जाना चाहिए। फन्ने खान के पोस्टर को बिना मेरी जानकारी के जारी कर दिया गया लेकिन अब इस फिल्म को बिना मेरी इज़ाजत के रिलीज़ नहीं किया जा सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।