Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट ने सितारों की फीस पर कह दी वो बात कि आप तो...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Oct 2018 05:35 PM (IST)

    हाल ही में सोनम कपूर ने एक बातचीत में कहा था कि फिल्म वीरे दी वेडिंग में उन्हें ढिशुम की कास्ट वरुण धवन और जॉन अब्राहम से भी कम फीस मिली है।

    आलिया भट्ट ने सितारों की फीस पर कह दी वो बात कि आप तो...

    मुंबई। बॉलीवुड में हमेशा से ही इस बात को लेकर बहस होती रही है कि किसको कितनी और किस हिसाब से उसका मेहनताना मिलना चाहिए। अक्सर हीरोइन्स को ये कहते सुना गया है कि हीरो के मुकाबले उनकी फीस बहुत ही कम होती है। आलिया भट्ट ने इसी फीस स्ट्रचर को लेकर एक बड़ी बात कह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया इन दिनों अपने करियर की बुलंदी पर हैं। अकेले के दम पर फिल्म राज़ी को 100 करोड़ क्लब में पहुँचाने वाली महेश भट्ट की बेटी ने फिल्मों में कलाकारों की फीस को लेकर अपनी बात रखी है। एक बातचीत के दौरान आलिया ने कहा कि एक कलाकार का इस आधार पर उसका मेहताना तय किया जाना चाहिए कि आख़िर वह सिनेमाघर में कितनी संख्या में दर्शक जुटा पा रहा है। उसकी फिल्म देखने कितने लोग आ रहे हैं। अलिया ने कहा कि अगर वरुण धवन अपनी फिल्म के जरिये मुझसे ज़्यादा दर्शक जुटा पा रहा है तो वो निर्माता पर ये जोर नहीं डाल सकतीं कि उन्हें वरुण से अधिक फीस मिलनी चाहिए। इसका मतलब साफ़ हो जाता है कि मुझसे ज़्यादा वरुण की रीच है मार्केट में। आलिया के मुताबिक ऐसे में एक ही तरह की फीस या इसको लेकर बड़ा भेदभाव नहीं किया जा सकता। हालांकि आलिया ने ये भी कहा कि इसमें फिल्म का विषय भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हर फिल्म की कहानी अलग होती है और इसका एक्टर भी।

    आलिया ने ये साफ़ कर दिया कि वो सिर्फ पैसे के लिए किसी फिल्म को ना नहीं कहतीं और न ही कभी ऐसा किया है। एक कलाकार को फिल्म में कितनी फीस मिलनी चाहिए इसका मूल्यांकन उसे ही करना होता है। हाल ही में सोनम कपूर ने एक बातचीत में कहा था कि उन्हें फिल्म वीरे दी वेडिंग में ढिशुम की कास्ट वरुण धवन और जॉन अब्राहम से भी कम फीस मिली है। सोनम और आलिया, काफ़ी समय से अच्छे प्रतिस्पर्धी रहे हैं। दोनों के बीच फिल्म उड़ता पंजाब और नीरजा के समय काफ़ी रस्साकशी की ख़बरें थीं। आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र, रणवीर सिंह के साथ गल्ली बॉय और वरुण धवन के साथ फिल्म कलंक में काम कर रही हैं।

    आलिया भट्ट,  युवाओं की पहली पसंद बन गयी हैं। बेहतरीन एक्टिंग और ट्रेंडी लुक्स के जरिये वह ट्विटर पर ‘मोस्ट एंगेजिंग एक्टरेस ऑफ बॉलीवुड’ चुनी गयी थीं। 

    यह भी पढ़ें: भारत की तैयारी शुरू, सलमान खान के भांजे के साथ दिखीं प्रियंका चोपड़ा