नील नितिन मुकेश ने की अपने दादा मुकेश की तारीफ, बोले- 'उनकी तरह कोई नहीं गा सकता'
दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेता नील नितिन मुकेश को एक ट्वीट में टैग किया। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी अटैच है। जिसमें नील नितिन मुकेश फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी गाना गा रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के लिजेंड्री सिंगर मुकेश का नाम कौन नहीं जानता है। मुकेश जी ने अपने जमाने में 'जाने कहां गए वो दिन', 'क्या खूब लगती हो' और 'एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल' जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं। उनके गाए हुए गानों को आज भी याद किया जाता है। ऐसे में हाल ही में सिंगर मुकेश के पोते और अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने दादा के बारे में कुछ कहा है।
दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेता नील नितिन मुकेश को एक ट्वीट में टैग किया। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी अटैच है। जिसमें नील नितिन मुकेश फिल्म 'जैसी करनी वैसी भरनी' गाना गा रहे हैं। ये फिल्म का ही एक सीन है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'नील नितिन मुकेश आप अपने बचपन में बहुत प्यारे लगते थे। क्या आप भी अपने पिता नितिन मुकेश और दादा मुकेश की तरह ही गा सकते हो?'
@NeilNMukesh You looked so cute during your childhood. Can you sing like #NitinMukeshJi and #MukeshJi? https://t.co/PrsoDxWnVm" rel="nofollow
— Bhattacharyya Bhai (@theparambhole16) May 29, 2021
यूजर के इस ट्वीट पर नील नितिन मुकेश ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। नील ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आपका बहुत धन्यवाद। और आपके सवाल का जवाब ये है कि, कोई भी मेरे प्यारे दादाजी और पिताजी की तरह नहीं गा सकता, लिजेंड्री मुकेश जी और नितिन मुकेश जी। लेकिन मैं गा सकता हूं (बाथरूम सिंगर की तरह नहीं)'।
Thank you so much. And to answer your question. No one can sing like my Beloved grandfather ,legendary Mukesh ji or my father , Nitin Mukesh ji. ❤️🤗🙏🏻. But I do sing (not a bathroom singer😉) https://t.co/yBWj2y60yf" rel="nofollow
— Neil Nitin Mukesh (@NeilNMukesh) May 29, 2021
बता दें कि अभिनेता नील नितिन मुकेश 'जॉनी गद्दार', 'न्यूयॉर्क' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। नील के पिता और दादा दोनों ही अपने जमाने के बेहतरीन गायक में से एक हैं। लेकिन नील ने अपना करियर फिल्मों में अभिनेता के रूप में बनाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।