Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नील नितिन मुकेश ने की अपने दादा मुकेश की तारीफ, बोले- 'उनकी तरह कोई नहीं गा सकता'

    By Pratiksha RanawatEdited By:
    Updated: Sat, 29 May 2021 09:04 PM (IST)

    दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेता नील नितिन मुकेश को एक ट्वीट में टैग किया। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी अटैच है। जिसमें नील नितिन मुकेश फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी गाना गा रहे हैं।

    Hero Image
    नील नितिन मुकेश, सिंगर मुकेश, फोटो साभार: Twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के लिजेंड्री सिंगर मुकेश का नाम कौन नहीं जानता है। मुकेश जी ने अपने जमाने में 'जाने कहां गए वो दिन', 'क्या खूब लगती हो' और 'एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल' जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं। उनके गाए हुए गानों को आज भी याद किया जाता है। ऐसे में हाल ही में सिंगर मुकेश के पोते और अभिनेता नील नितिन मुकेश ने अपने दादा के बारे में कुछ कहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेता नील नितिन मुकेश को एक ट्वीट में टैग किया। इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी अटैच है। जिसमें नील नितिन मुकेश फिल्म 'जैसी करनी वैसी भरनी' गाना गा रहे हैं। ये फिल्म का ही एक सीन है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'नील नितिन मुकेश आप अपने बचपन में बहुत प्यारे लगते थे। क्या आप भी अपने पिता नितिन मुकेश और दादा मुकेश की तरह ही गा सकते हो?'

    यूजर के इस ट्वीट पर नील नितिन मुकेश ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। नील ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आपका बहुत धन्यवाद। और आपके सवाल का जवाब ये है कि, कोई भी मेरे प्यारे दादाजी और पिताजी की तरह नहीं गा सकता, लिजेंड्री मुकेश जी और नितिन मुकेश जी। लेकिन मैं गा सकता हूं (बाथरूम सिंगर की तरह नहीं)'।

    बता दें कि अभिनेता नील नितिन मुकेश 'जॉनी गद्दार', 'न्यूयॉर्क' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। नील के पिता और दादा दोनों ही अपने जमाने के बेहतरीन गायक में से एक हैं। लेकिन नील ने अपना करियर फिल्मों में अभिनेता के रूप में बनाया।

    कुत्ते को बेरहमी से पीटने वालों के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई से खुश हुए जॉन अब्राहम और पूजा भट्ट, कही ये बात