Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Interview: मिस यूनिवर्स 2018 में मुंबई की नेहल चुडास्मा करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 07 Sep 2018 06:24 AM (IST)

    नेहल कहती हैं कि एक बात में मेरा पूरा विश्वास है और वो ये कि अगर आप दस बार गिरते हैं तो ग्यारहवीं बार उठ कर खड़े होने का साहस दिखाइये!

    Interview: मिस यूनिवर्स 2018 में मुंबई की नेहल चुडास्मा करेंगी देश का प्रतिनिधित्व

    मुंबई। हाल ही में आयोजित मिस दीवा 2018 में मुंबई की नेहल चुडास्मा विनर रही हैं। नेहल इस साल दिसंबर के महीने में बैंकॉक में होने वाली मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में भारत की दावेदारी पेश करेंगी। नेहल 19 प्रतिभागियों में से चुनी गयी हैं! 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट कॉम से बात करते हुए नेहल चुडास्मा ने बताया कि शुरू से उनका सपना कुछ अलग करने का था। पिता की मौत के बाद उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लंबा संघर्ष किया है। 21 साल की नेहल बहुत खुश हैं कि आज विश्व पटल पर उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। उन्होंने बताया कि यह अहसास बेहद ख़ास है! इस बीच सोशल मीडिया पर नेहल की ऐसी कई तस्वीरें वाइरल हो रही हैं, जिनमें उनका स्टाइल और टशन साफ़ देखा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: बर्थडे राकेश रोशन: ‘K’ अक्षर का दीवाना है ये ‘गुड्डू’, जानिये कुछ रोचक बातें 

    नेहल ने बताया कि उनका सपना एक आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करने का है। आम तौर पर ब्यूटी पीजेंट बनने के बाद विनर्स के लिए बॉलीवुड का रास्ता खुल ही जाता है लेकिन, नेहल ने कहा कि अभी उनकी दुनिया बॉलीवुड नहीं है, अभी उन्हें लंबा सफ़र तय करना है। वो अपना ध्यान अभी आईपीएस की तैयारी पर ही फोकस रखने वाली हैं! हालांकि, फिलहाल उनकी नज़र मिस यूनिवर्स के क्राउन पर है।

    नेहल ने जागरण डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि नियमित और संतुलित खान-पान और वर्कआउट से हम अपनी फिटनेस और खूबसूरती बरकरार रख पाते हैं। साथ ही हमारी सकारात्मकता भी हमें ताकत देती है। नेहल ने बताया कि शुरू से उनका एक ही मूलमंत्र रहा है और वो है- हार्डवर्क। वो कहती हैं कि आपकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। और ये मेहनत आपको लगातार करनी होती है! वो कहती हैं कि अपने सभी डर को भूलकर अपने सपने में भरोसा रखते हुए आगे बढ़ना ही कामयाबी का राज़ है।

    लारा दत्ता और सुष्मिता सेन जो मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं उनसे भी नेहल काफी इंस्पायर रही हैं और लारा दत्ता ने तो उनकी मेंटरिंग भी की है। बहरहाल, उनका कॉन्फिडेंट अंदाज़ देखकर यह उम्मीद की जा सकती है कि इस बार मिस यूनिवर्स का नाम इंडिया से हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: फिर दिखा संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त का ‘ग्लैमरस’ अंदाज़, देखें तस्वीरें

    नेहल कहती हैं कि एक बात में मेरा पूरा विश्वास है और वो ये कि अगर आप दस बार गिरते हैं तो ग्यारहवीं बार उठ कर खड़े होने का साहस दिखाइये! यही जीने का तरीका होना चाहिए। नेहा ने यह भी कहा कि वो कैंसर पीड़ितों के लिए भी काम करना चाहेंगी क्योंकि उनके पिता की मौत इसी बीमारी से हुई थी! बता दें कि मिस दीवा मिस यूनिवर्स 2018 में नेहल चुडास्मा के अलावा टॉप 3 में अदिति हुंडिया और रौशनी शेरॉन ने जगह बनाई है।