Neha Raj Song: नेहा राज और माही श्रीवास्तव का नया सॉन्ग 'गउरा के दुलहा' हुआ रिली, गाने ने छुआ लोगों का दिल
Neha Raj-Mahi Srivastava भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज किए जाते हैं। माही श्रीवास्तव और नेहा राज इस इंडस्ट्री की दो टैलेंटेड कलाकार हैं जिनकी अदाकारी और गानों ने हमेशा लोगों का दिल जीता है। इसी कड़ी में नेहा राज और माही श्रीवास्तव की जोड़ी एक और गाना लेकर हाजिर हो गई है जिसकी सुनने वालों ने खूब तारीफ की है।
नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा में लीक से हटकर बनाए और गाए गानों की कमी नहीं है। खासकर अगर माही श्रीवास्तर और नेहा राज की जोड़ी साथ आए, तो क्रिएटिव गानों को सुनने और उनपर थिरकने का मजा ही कुछ अलग होता है। ये दोनों भी अपने फैंस का एंटरटेनमेंट लेवल बनाए रखने का एक मौका नहीं छोड़तीं। इसी क्रम में उनके सावन के मन भावन माह में शिव भक्ति गाने भी आ रहे हैं, जो सबको भा रहे हैं। ऐसे में सिंगर नेहा राज का गाया हुआ शिवभक्ति बोलबम गीत ऑडियंस के बीच आ गया है।
शिव भक्ति से लीन है गाना
शिव की महिमा से मंडित इस गाने में नेहा राज ने शिव भोले का दूल्हा बनकर गउरा पार्वती से ब्याह रचाने आये प्रसंग पर बड़े सुरीली आवाज में गाया है। इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शिव-पार्वती की दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी देखकर अचंभित हो जाती हैं। उन्हें शिव जी के साथ आये बारातियों को देखकर बहुत डर लगने लगता है।
इस दौरान माही श्रीवास्तव अपनी सखी-सहेलियों से कहती हैं कि 'आरती उतारे केहू, पजरो ना जाला हो, गउरा के दुलहा देखि जिउवा डेराला हो... अइले शिव शंकर दुलहा, गंउवा डेराला हो...' यह वीडियो शिव भक्तों और कांवरिया गण के लिए अनुपम भेंट है। यह सॉन्ग देखने और सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा है।
जमी माही श्रीवास्तव-नेहा राज की जोड़ी
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सावन स्पेशल सॉन्ग 'गउरा के दुलहा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर नेहा राज ने जहां अपनी खास शैली में गाया है। वहीं, एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अंदाज में अदाकारी किया है। गीतकार आशुतोष तिवारी के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।