यूट्यूब पर छाया रितेश पांडे- माही श्रीवास्तव का गाना 'चलिएगा जीजाजी बुलेट से', पार किया 1 मिलियन व्यूज आंकड़ा
भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय ने कुछ दिनों पहले ही उन्होंने चलिएगा जीजाजी बुलेट से ही रिलीज किया था जिसे अब तक काफी पसंद किया गया। गाने को अच्छी संख्या में लोग सुनना पसंद कर रहे हैं। इसे रिलीज हुए एक हफ्ते का समय बीत चुका है। ऐसे में जानेंगे कि रितेश पांडेय और माही श्रीवास्तव की केमेस्ट्री से सजे इस गाने को कितने व्यूज मिले।
नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय इन दिनों शिव भक्ति में रम गए हैं। वह सावन के पावन महीने में एक से बढ़कर एक गानें रिलीज कर रहे हैं, जिसका पिक्चराइजेशन और उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज को सुनकर अब तक हर कोई उनकी तारीफ करता आया है। कुछ दिनों पहले माही श्रीवास्तव के साथ उनका गाना 'चलिएगा जीजाजी बुलेट से ही'रिलीज हुआ था। सॉन्ग को रिलीज होने के कुछ ही दिनों के अंदर बहुत ज्यादा संख्या में व्यूज मिले हैं।
गाने को एक हफ्ते में मिले इतने व्यूज
'चलियेगा जीजाजी बुलेट से ही' गाने को 2 अगस्त को रिलीज किया गया था। एक हफ्ते के अंदर इस गाने को गजब के व्यूज मिले हैं। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुए इस गाने एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। गाने को अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह सिर्फ बुधवार शाम 9 अगस्त तक के आंकड़े हैं। व्यूज की संख्या यहां रुकने नहीं वाली है क्योंकि गाना वायरल हो रहा है। गाने को हजार की संख्या में लाइक्स भी मिल रहे हैं।
क्या है गाने में खास?
वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवा रंग का टीशर्ट पहने रितेश पांडे खुशी-खुशी कभी घर के बाहर बारिश की फुहार में भीगते जाते हुए कांवरिया समूह को देखते हैं, तो कभी मंद मंद मुस्कुराते हुए माही श्रीवास्तव को देखते हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव शिव भक्ति में मगन मस्त हैं। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि दरवाजे पर खड़े होकर रितेश पांडे बारिश की फुहार और कांवरिया गण को निहार रहे हैं, तभी उनके पास माही श्रीवास्तव आती हैं।
वह रितेश पांडे से कहती हैं, 'हवे सावन के महीना पानी बरसत, मन बाबा के दर्शन खातिर तरसत, लागे भीड़ होइ जाई असो गेट से ही...तो इस पर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'भले पहुंचेगें देवघर लेट से ही, बाकी चलिएगा जीजा जी बुलेट से ही...मन धन्य होई बाबा के भेंट से ही...
दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा गाना
गाने को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि सावन के महीने में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का ये गाना दर्शकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। इसे दर्शक बार-बार देख रहे हैं क्योंकि इसमें दोनों की परफॉर्मेंस बेहद शानदार है। इस गाने को इतना प्यार देने के लिए दर्शकों का धन्यवाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।