Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेहा कक्कड़ ने पति की इस हरकत पर मांगी उनकी प्रॉपर्टी, बीवी का ये एटीट्यूड देख रोहनप्रीत सिंह के उड़े होश

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 07:02 AM (IST)

    वीडियो को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने एक फनी कैप्शन देते हुए पंजाबी में लिखा शादी अपने रिस्क पर ही करना। पति के इस पोस्ट पर हाजिर जवाब नेहा ने भी कमेंट किया और कहा यार बेबी.. आपकी प्रॉपर्टी के बिना कैसे चलेगा!

    Hero Image
    Neha Kakkar asked Rohanpreet Singh for his property, instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया छाया हुआ है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ अपने पति से उनकी प्रॉपर्टी मांगती हुई नजर आ रही हैं। पत्नि की इस हरकत को देखकर रोहनप्रीत के होश उड़े हुए हैं और वह भी हैरान हैं कि नेहा ने क्या मांग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, रोहनप्रीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार रील शेयर किया है। जिसमें वह बड़े ही रोमांटिक अंदाज में अपनी पत्नि के लिए साल 2002 में आई फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' का सॉन्ग 'थोड़ा सा प्यार हुआ है' गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में रोहनप्रीत गा रहे होते हैं कि, 'हम तो दिल दे ही चुके', नेहा इसी बीच उनके गाल खिंचती हैं और कहती हैं, 'अब अपनी प्रापर्टी भी दे दो।' नेहा की ये बात सुनकर वो भी चौंक जाते हैं लेकिन बाद में अपनी हंसी नहीं रोक पाते और पेट पकड़कर हंसने लगते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh)

    वीडियो को शेयर करते हुए रोहनप्रीत ने एक फनी कैप्शन देते हुए पंजाबी में लिखा, 'शादी अपने रिस्क पर ही करना।' पति के इस पोस्ट पर हाजिर जवाब नेहा ने भी कमेंट किया और कहा, 'यार बेबी.. आपकी प्रॉपर्टी के बिना कैसे चलेगा!' यह पहला मौका नहीं हैं, नेहा और रोहनप्रीत अक्सर अपनी फनी वीडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर करते रहते हैं। जो उनके फैंस को काफी पसंद भी आती है।

    आपको बता दें कि, नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह से शादी का थी। दोनों की इस क्यूट जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं और इनसे जुड़ी हर अपडेट को फॉलो करते हैं। दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ काम किया है। जिनमें 'ख्याल रखया कर', 'दो गल्लां' शामिल है। जो काफी पॉपुलर हुआ था। हाल ही में नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ म्यूजिक वीडियो 'मुड़-मुड़ के' में नजर आई थीं।