Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Neha Dhupia ने कार्तिक आर्यन के डेटिंग सीक्रेट्स का किया खुलासा बोलीं- 'अकेले रहने की आदत नहीं'

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 03:32 PM (IST)

    नेहा धूपिया (Neha Dhupia) इन दिनों अपने शो नो फिल्टर नेहा (No Filter Neha) के सीजन 6 को लेकर सुर्खियों में हैं। ये शो इस बार जियो टीवी पर टेलिकास्ट हो रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कई सेलेब्स के डेटिंग लाइफ को लेकर मजेदार कमेंट्स किए हैं। इसके अलावा बॉलीवुड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते पर बात की।

    Hero Image
    अनन्या पांडे और नेहा धूपिया (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) एक बार फिर अपने फेमस टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा'  (No Filter Neha) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस सीजन में नेहा बी-टाउन सेलेब्स से कुछ दिलचस्प सवाल-जवाब करती नजर आ रही हैं। इस साल ये शो जियो टीवी पर टेलिकास्ट हो रहा है। इस शो में अब तक शाहिद कपूर, टाइगर  श्रॉफ नजर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो वहीं आने वाले समय में अनन्या पांडे, कृति सेनन समेत अन्य सेलेब्स नेहा के साथ बातचीत करते नजर आएंगे। इन दिनों नेहा की एक अनफिल्टर्ड बातचीत तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देख कयास लगाया जा रहा है कि नेहा बॉलीवुड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के रिश्ते पर बात की है। 

    यह भी पढ़ें- Aashiqui 3 की अफवाह पर T-Series ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'अनुराग बसु की फिल्म नहीं है आशिकी फ्रेंचाइजी का हिस्सा'

    नेहा ने सेलेब्स के डेटिंग ऐप बायो का किया खुलासा

    पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) से कई बॉलीवुड हस्तियों के बारे में बताने के लिए कहा, जो अपने डेटिंग ऐप्स के लिए उनके शो में गेस्ट रहे हैं। इस लिस्ट में पहला नंबर पर कार्तिक आर्यन का नाम रहा। जैसे ही उन्होंने अपना नाम सुना तो नो फिल्टर नेहा शो होस्ट ने चुटकी लेते हुए कहा, 'अकेले रहने की आदत नहीं है।'

    दूसरे नंबर पर अनन्या पांडे का नाम आया तो नेहा ने पलक झपकते हुए कहा, 'अभी ऐप डिलीट कर रही हूं'। इसके शाहिद कपूर का नाम आया और यह सुनकर नेहा ने तुरंत पूछा कि वह डेटिंग ऐप पर क्यों होंगे, लेकिन फिर बायो का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा, ''इसके चक्कर में मत पड़िए, मैं असली शाहिद कपूर नहीं हूं।'' टाइगर श्रॉफ के लिए एक्ट्रेस ने कहा, ''जब मैं वैसी दिखती हूं तो मुझे बायो की जरूरत नहीं पड़ती.'' आखिर में जब हमने कृति सेनन का नाम लिया तो उन्होंने कहा, 'अगर आपकी लंबाई 6 फीट से कम है तो परेशान मत होइए।'

    अनन्या और आदित्य की डेटिंग पर क्या बोलीं नेहा

    हाल ही में इंडिया टुडे से बात करते हुए अनन्या पांडे ने 'द नाइट मैनेजर' एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ लगातार लिंकअप की अफवाहों के बीच आधुनिक रिश्तों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ''मुझे स्थितियों से नफरत है। मुझे वह शब्द ही पसंद नहीं है। इसके अलावा, मैं किसी डेटिंग ऐप पर नहीं हूं और न ही मैं सोशल मीडिया पर अपने रिश्तों के बारे में बात करती हूं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो सिर्फ सोशल मीडिया के लिए अलग रिश्ते की स्थिति का दिखावा करेगा।

    यह भी पढ़ें- Ananya Panday बनने वाली हैं मौसी, बहन Alanna Panday ने वीडियो शेयर कर दी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज