Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नानी बनकर इमोशनल हुईं Neena Gupta, नातिन को गोद में सटाकर शेयर की प्यारी फोटो

    Updated: Mon, 14 Oct 2024 06:21 PM (IST)

    नीना गुप्ता (Neena Gupta) के लिए इस वक्त खुशी का समय हैं क्योंकि वह नानी बन गई हैं। नीना की बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने पहली बार एक बच्चे को जन्म दिया है। बेटी के मां बनने के बाद नीना ने सोशल मीडिया पर अपनी नातिन की पहली फोटो शेयर की है। वह अपनी नातिन पर प्यारलुचाती हुई नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    नीना गुप्ता ने नातिन के साथ शेयर की पहली फोटो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जानी-मानी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) हाल ही में मां बनी हैं। उन्होंने पति सत्यदीप मिश्रा के साथ अपने पहले बेबी का स्वागत किया है। मसाबा के मां बनने के बाद नीना गुप्ता (Neena Gupta) की खुशी का ठिकाना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    65 साल की नीना गुप्ता पहली बार नानी बनी हैं। ऐसे में उनके सातवें आसमान पर होने को लेकर कोई शक नहीं है। एक्ट्रेस ने नानी बनने के तीन दिन बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।

    नातिन की पहली फोटो की शेयर

    नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहली बार अपनी नातिन की झलक दिखाई है। फोटो में देखा जा सकता है कि किस तरह नीना ने अपनी नातिन को अपने सीने से गलाया है। वह आंख बंद कर अपनी नातिन को गोद में लेकर इस पल को महसूस कर रही हैं। फोटो में बेबी का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-

    मेरी बेटी की बेटी। रब राखा।

    यह भी पढ़ें- 'बच्चा सांवला नहीं होना चाहिए', प्रेग्नेंट Masaba Gupta का गोरे बेबी के लिए मिली सलाह पर फूटा गुस्सा

    View this post on Instagram

    A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

    सेलेब्स ने दिया रिएक्शन

    नीना गुप्ता की इस फोटो पर बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट कर प्यार लुटाया है। रकुल प्रीत सिंह ने कहा, "बधाई हो। बेबी गर्ल को आशीर्वाद।" जरीन खान ने उन्हें मुबारकबाद दी। मृणाल ठाकुर, स्वरा भास्कर, भूमि पेडनेकर और दीया मिर्जा ने हार्ट इमोजी के जरिए अपना प्यार जाहिर किया है। कुछ फैंस ने नीना को बेस्ट नानी कहा है। बता दें कि मसाबा गुप्ता ने 11 अक्टूबर यानी नवमी के दिन एक बेटी का स्वागत किया था। डिजाइनर ने 12 अक्टूबर को मां बनने की अनाउंसमेंट की थी। 

    Neena Gupta Daughter

    Masaba Gupta with her new born baby- Instagram

    मसाबा गुप्ता कौन हैं?

    पेशे से फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता, नीना और पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। विवियन के साथ नीना सालों तक रिलेशनशिप में थीं और बिना शादी के ही मां बन गई थीं। विवियन से ब्रेकअप के बाद अभिनेत्री ने अकेले अपनी बेटी की परवरिश की। मसाबा की दो बार शादी हो चुकी है। उनकी पहली शादी मधु मंटेना से हुई, जिनसे उनका 2019 में तलाक हो गया था। 2023 में वह सत्यदीप मिश्रा संग शादी के बंधन में बंधी थीं।

    यह भी पढ़ें- Masaba Gupta ने कोरोना के समय झेली तंगी, कुक को देने के लिए नहीं थे पैसे, बोलीं - मैं रोती रहती थी