Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नीलिमा को भी बहुत पसंद है शाहिद की 'मीरा'

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 11:25 AM (IST)

    इन दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शाहिद की शादी दिल्‍ली की मीरा से हो रही है। मीरा सिर्फ शाहिद ही नहीं उनकी मां को भी बेहद पसंद हैं।

    मुंबई। इन दिनों बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। शाहिद की शादी दिल्ली की मीरा से हो रही है। मीरा सिर्फ शाहिद ही नहीं उनकी मां को भी बेहद पसंद हैं।

    शाहिद की मां और एक्ट्रेस नीलिमा अजीम का मानना है कि मीरा बहुत ही प्यारी है। हाल ही में खबरें थी कि शाहिद दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी करने वाले हैं।

    रणवीर सिंह बोले, अनुष्का शर्मा हो गई हैं मैच्योर

    पहले खबर थी कि शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर ने दिल्ली की इस लड़की से शाहिद की शादी तय कर दी है। अब लगता है कि मीरा ने शाहिद की मां का दिल भी जीत लिया है। नीलिमा अजीम इस बात को लेकर खासी उत्साहित हैं। शादी 10 जून को होना संभावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीलिमा कहती हैं, 'मैं शाहिद के लिए बहुत खुश हूं। एक मां होने के नाते उसे दुआ देती हूं। अभी तक शाहिद अपनी फिल्मों में व्यस्त रहा है। अब वो अपने जीवन में सैट होने जा रहा है। यह सोचकर बहुत उत्साहित हूं। मैं उसको और मीरा को शानदार जीवन के लिए शुभकामना देती हूं।'

    अनुपम ने बॉलीवुड में पूरे किए 31 साल, 'सारांश' से शुरू किया था सफर

    शादी के अरेंज मैरिज के मुद्दे पर नीलिमा कहती हैं कि यह पूरी तरह से शाहिद का ही निर्णय था कि वो मीरा से शादी करेंगे।

    वह कहती हैं, 'शाहिद जानता है कि वो क्या कर रहा है और हम पूरी तरह से उसके साथ शामिल है। मैं मीरा से मुंबई में मिली थी। इसके बाद दिल्ली में फिर से मुलाकात हुई। वह बहुत ही प्यारी है। उससे मिलना हमारे पूरे परिवार के लिए शानदार अनुभव रहा।'

    मंडी में बोले सलमान, अब आपकी बहन और बेटी हुई अर्पिता

    क्या शादी ग्रीस में होगी? इस पर आजमी ने कहा, 'अभी भी सारी तैयारियां होना बाकी है। अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगा। शादी कहां होगी यह अभी तय होना बाकी है। जैसे ही सब तय होगा हम बताएंगे।'