Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nayanthara-Vignesh: नयनतारा-विग्नेश ने छह साल तक छुपाई थी अपनी शादी, सरोगेसी मामले में किए चौंकाने वाले खुलासे

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 01:03 PM (IST)

    Nayanthara-Vignesh Twin Baby Sarogacy नयनतारा और विग्नेश शिवन माता-पिता बनने के बाद लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में कपल ने तमिलनाडु सरकार द्वारा सरोगेसी पूछताछ मामले में कई बड़े खुलासे किए। अपनी शादी को लेकर भी उन्होंने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर फैंस भी हैरान रह गए।

    Hero Image
    nayanthara vignesh revealed they registered their marriage six years ago Revealed In Sarogacy Controversy. Photo Credit/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nayanthara-Vignesh Twin Baby Sarogacy Controversy: साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन जब से माता-पिता बने हैं, तभी से ही दोनों लगातार चर्चा में हैं। दोनों ने इसी साल जून में शादी की थी और शादी के चार महीने बाद ही इस कपल ने सरोगेसी की मदद से ट्विन्स बेबी बॉय का स्वागत किया। अपनी इस खुशी को इन दोनों ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया। चार महीने बाद ही सरोगेसी के माध्यम से पैरेंट बने नयनतारा और विग्नेश के माता-पिता बनने पर एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हुए, तो वही दूसरी तरफ तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सरोगेसी के मामले में जांच-पड़ताल की गई, जिसमें नयनतारा-विग्नेश ने कई चौंकानेखुलासे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह साल तक नयनतारा- विग्नेश ने छुपाई अपनी शादी

    तमिलनाडु सरकार द्वारा सरोगेसी नियमों का पालन करने के मामले में नयनतारा और विग्नेश ने सभी सवालों के जवाब तो दिए ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने शादी और सरोगेसी से जुड़े सभी एफिडेविट भी उन्हें दिखाए। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने ये बताया कि उन्होंने छह साल पहले ही अपनी शादी रजिस्टर करवा दी थी। प्रूफ के तौर पर उन्होंने अपने शादी का सर्टिफिकेट भी स्वास्थ्य विभाग को सौंपे।

    एक्ट्रेस की रिश्तेदार थी सरोगेट मदर

    स्वास्थ्य विभाग की जांच में सभी डिटेल्स देते हुए नयनतारा और विग्नेश ने ये भी बताया कि उनके बच्चे को जन्म देने वाली सरोगेट मदर कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस की रिश्तेदार हैं, जोकि यूएई में रहती हैं और उनका दुबई का बिजनेस संभालती हैं। इस कार्यवाही में ये भी पता चला है कि कपल के जुड़वां बच्चों का जन्म चेन्नई के ही एक अस्पताल में हुआ था। उन्होंने तमिलनाडु द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल में ये भी बताया कि उन्होंने साल 2021 दिसंबर में ही सरोगेसी के लिए रजिस्टर करवा दिया था, जब पैसे देकर सरोगेसी करवाना इंडिया में बैन था।

    10 अक्टूबर को जुड़वां बच्चों का किया था स्वागत

    नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 10 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को माता-पिता बनने की जानकारी दी थी। इसी के साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर की थी। आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश इसी साल 9 जून को शादी के बंधन में बंधे थे। एक्ट्रेस गॉड फादर के बाद अब जल्द ही शाह रुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी।

    यह भी पढ़ें: Nayanthara - Vignesh Twin Baby: मां बनने के बाद विवादों में नयनतारा, सरोगेसी मामले में इस बात की होगी जांच

    यह भी पढ़ें: Nayanthara Surrogacy Row: सरोगेसी विवाद पर विग्नेश शिवन ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, कहा- 'हमेशा ऐसे लोग...'