Nayanthara-Vignesh: नयनतारा-विग्नेश ने छह साल तक छुपाई थी अपनी शादी, सरोगेसी मामले में किए चौंकाने वाले खुलासे
Nayanthara-Vignesh Twin Baby Sarogacy नयनतारा और विग्नेश शिवन माता-पिता बनने के बाद लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में कपल ने तमिलनाडु सरकार द्वारा सरोगेसी पूछताछ मामले में कई बड़े खुलासे किए। अपनी शादी को लेकर भी उन्होंने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर फैंस भी हैरान रह गए।

नई दिल्ली, जेएनएन। Nayanthara-Vignesh Twin Baby Sarogacy Controversy: साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन जब से माता-पिता बने हैं, तभी से ही दोनों लगातार चर्चा में हैं। दोनों ने इसी साल जून में शादी की थी और शादी के चार महीने बाद ही इस कपल ने सरोगेसी की मदद से ट्विन्स बेबी बॉय का स्वागत किया। अपनी इस खुशी को इन दोनों ने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया। चार महीने बाद ही सरोगेसी के माध्यम से पैरेंट बने नयनतारा और विग्नेश के माता-पिता बनने पर एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हुए, तो वही दूसरी तरफ तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी सरोगेसी के मामले में जांच-पड़ताल की गई, जिसमें नयनतारा-विग्नेश ने कई चौंकानेखुलासे किए।
छह साल तक नयनतारा- विग्नेश ने छुपाई अपनी शादी
तमिलनाडु सरकार द्वारा सरोगेसी नियमों का पालन करने के मामले में नयनतारा और विग्नेश ने सभी सवालों के जवाब तो दिए ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने शादी और सरोगेसी से जुड़े सभी एफिडेविट भी उन्हें दिखाए। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने ये बताया कि उन्होंने छह साल पहले ही अपनी शादी रजिस्टर करवा दी थी। प्रूफ के तौर पर उन्होंने अपने शादी का सर्टिफिकेट भी स्वास्थ्य विभाग को सौंपे।
एक्ट्रेस की रिश्तेदार थी सरोगेट मदर
स्वास्थ्य विभाग की जांच में सभी डिटेल्स देते हुए नयनतारा और विग्नेश ने ये भी बताया कि उनके बच्चे को जन्म देने वाली सरोगेट मदर कोई और नहीं, बल्कि एक्ट्रेस की रिश्तेदार हैं, जोकि यूएई में रहती हैं और उनका दुबई का बिजनेस संभालती हैं। इस कार्यवाही में ये भी पता चला है कि कपल के जुड़वां बच्चों का जन्म चेन्नई के ही एक अस्पताल में हुआ था। उन्होंने तमिलनाडु द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल में ये भी बताया कि उन्होंने साल 2021 दिसंबर में ही सरोगेसी के लिए रजिस्टर करवा दिया था, जब पैसे देकर सरोगेसी करवाना इंडिया में बैन था।
10 अक्टूबर को जुड़वां बच्चों का किया था स्वागत
नयनतारा और विग्नेश शिवन ने 10 अक्टूबर को सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को माता-पिता बनने की जानकारी दी थी। इसी के साथ ही उन्होंने अपने बच्चों की पहली झलक भी फैंस के साथ शेयर की थी। आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश इसी साल 9 जून को शादी के बंधन में बंधे थे। एक्ट्रेस गॉड फादर के बाद अब जल्द ही शाह रुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।