Nayanthara - Vignesh Twin Baby: मां बनने के बाद विवादों में नयनतारा, सरोगेसी मामले में इस बात की होगी जांच
Nayanthara - Vignesh Twin Baby साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन ने शादी के चार महीने बाद ही सरोगेसी की मदद से अपने घर जुड़वां बच्चों का स्वागत किया है। लेकिन मां बनते ही एक्ट्रेस नयनतारा विवादों में फंसती नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Nayanthara - Vignesh Twin Baby: साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और डायरेक्टर विग्नेश शिवन संग इसी साल जून में शादी की थी। दोनों के वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। शादी के चार महीने बाद 10 अक्टूबर को दोनों ने जुड़वां बच्चों के माता-पिता बनने की जानकारी अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी। आपको बता दें कि नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी की मदद से माता-पिता बने हैं, ऐसे में अब सरोगेसी के नियमों पर सवाल खड़े हो गए है, जिसके बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने इस चीज की जांच करने की बात कही है।
नयनतारा और विग्नेश से स्वास्थ्य विभाग सरोगेसी से जुड़े करेगी सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और विग्नेश के ट्विन्स बेबी की घोषणा के बाद एक पत्रकार ने तमिलनाडु सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम से एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये सवाल पूछा कि क्या एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन ने सरोगेसी के सभी नियमों का पालन किया है। दरअसल ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि इस कपल ने सरोगेट मां का इस्तेमाल किया है। रिपोर्टर की इस बात का जवाब देते हुए तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, 'नियमों के अनुसार, 21 से लेकर 36 साल की उम्र के अन्दर ही आप अपने अंडे (oocytes -ova or eggs)डोनेट कर सकते हैं। हमारा मानना है कि यह उसी तरह से हो सकता था। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशक इस चीज की जांच करेंगे और इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि ये नियम के अनुसार ही किया गया था'।
(1).jpg)
(2).jpg)
इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जुड़वां बच्चों की तस्वीरें
10 अक्टूबर को नयनतारा और विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वां बच्चों की कई तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में जहां नयनतारा और विग्नेश अपने बच्चों के पैरों को चूम रहे हैं, तो वही दूसरी तस्वीर में वह अपने बच्चों के नन्हे-नन्हे पैर दिखा रहे हैं। अन्य तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें नयनतारा अपने दोनों बच्चों के पैरों के आसपास बैठी हुई है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विग्नेश ने कैप्शन में लिखा, 'नयन और मैं अम्मा-अप्पा बन गए हैं। हमारे घर में दो बेबी बॉय का जन्म हुआ है। हमारी सभी प्रार्थनाएं, हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी अच्छे भावों को मिलाकर, हमारे लिए 2 धन्य बच्चों के रूप में साथ आए हैं। हमें हमारे उयिर और उलगाम के लिए आपका ढेर सारा आशीर्वाद चाहिए। अब जिंदगी और भी खूबसूरत लग रही है'।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।