Nayanthara-Vignesh: बच्चों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए नयनतारा और विग्नेश, वायरल हुई वीडियो
Nayanthara And Vignesh विग्नेश शिवन और नयनतारा को 8 मार्च यानी बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया । इस दौरान ये कपल अकेला नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों के साथ पहली बार मीडिया में नजर आया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Nayanthara And Vignesh: साउथ इंडस्ट्री का फेवरेट कपल विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) और नयनतारा (Nayanthara) बीते साल जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स बने थे। पेरेंट्स बनने के बाद ये कपल बेहद खुश है।
सोशल मीडिया पर बच्चों संग तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से ये कपल मुंबई में था। जहां इन्होंने संजय लीला भंसाली से भी मुलाकात की थी। वहीं बुधवार की दोपहर विग्नेश और नयनतारा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था। इस दौरान ये कपल अपने दोनों बच्चों के साथ पहली बार मीडिया में नजर आया।
बेटों के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विग्नेश-नयनतारा
वीडियो में देख सकते हैं विग्नेश और नयनतारा दोनों ने अपनी गोद में एक-एक बेटे को लिया हुआ है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपने बच्चों का चेहरा छुपाया। ये कपल अभी दुनिया को अपने बच्चों का चेहरा नहीं दिखाना चाहता। इस दौरान नयनतारा ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आई। तो वहीं विग्नेश ग्रीन शर्ट और ब्लैक जींस में नजर आए। बेटों के लुक की बात करें तो दोनों रेड एंड ब्लैक कलर के मैचिंग आउटफिट में नजर आए।
शादी के चार महीने बाद पेरेंट्स बना था ये कपल
इस कपल ने 9 जून साल 2022 में शादी की थी, जिसमें साउथ इंडस्ट्री के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए थे। नयनतारा की शादी में बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान भी पहुंचे थे। वहीं शादी के 4 महीने बाद यानी अक्टूबर 2022 में ये दोनों यूइर और उलगम में माता-पिता बनें। दोनों ने सरोगेसी के जरिए अपने बच्चों का स्वागत किया था।
नयनतारा और विग्नेश की लव स्टोरी
साल 2015 में नयनतारा और विग्नेश शिवन की पहली मुलाकात हुई थी। फिल्म नानुम राऊडी धान मे साथ काम किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़े थे। सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने 9 जून 2022 को शादी की थी। शादी के चार महीने बाद यह कपल सरोगेसी के जरिए माता-पिता बनें।
नयनतारा की आने वाली फिल्में
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा जल्द सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आएंगी। एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2 जून 2023 को रिलीज होगी। 'जवान' फिल्म में साउथ एक्टर विजय सेथुपति भी मुख्य भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।