Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jogira Sara Ra Ra: 'बबुआ' बनकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने की मस्ती, रिलीज हुआ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का नया गाना

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Mon, 08 May 2023 12:39 PM (IST)

    Jogira Sara Ra Ra New Song नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हाल ही में फिल्म अफवाह रिलीज हुई। इस मूवी के बाद एक्टर अगली फिल्म जोगीरा सारा रा रा को लेकर चर्चा मे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Still Image of Neha Sharma and Nawazuddin Siddiqui from Jogira Sara Ra Ra

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jogira Sara Ra Ra New Song Out: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में फिल्म 'अफवाह' से सिनेमाघरों में दस्तक दी। उनकी यह हालिया रिलीज फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पा रही, लेकिन दर्शकों का एंटरटेनमेंट बरकरार रखते हुए नवाजुद्दीन इसी महीने एक और फिल्म (जोगीरा सारा रा रा) लेकर हाजिर होने वाले हैं।

    रिलीज हुआ नवाजुद्दीन की फिल्म का नया गाना

    इस फिल्म का मजेदार टीजर पहले ही जारी कर दिया जा चुका है। अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'बबुआ' भी रिलीज कर दिया है, जिसमें नवाजुद्दीन और नेहा शर्मा मस्तीभरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म के दो गाने टॉर्चर और कॉकटेल पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। इन गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

    इस तरह फिल्माया गया है 'जोगीरा सारा रा रा' का गाना

    गाने की शुरुआत नवाजुद्दीन से ही होती है, जो कि मस्तीभरे अंदाज में नजर आते हैं, लेकिन घर की महिलाओं से तंग भी। कभी नेहा शर्मा उन्हें बेलन से परेशान करती हैं, तो कभी उन्हें किसी और बात को लेकर परेशान किया जाता है। गाने में नेहा और नवाजुद्दीन के हैप्पी मेमोंट्स को भी दिखाया गया है। गाने में नेहा और नवाजुद्दीन के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी हैं।

    इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

    कुशन नंदी के निर्देशन में बनी'जोगीरा सारा रा रा' रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के गाने 'बबुआ' को सुवर्णा तिवारी और आनंदी जोशी ने गाया है। गाने के लिरिक्स लवराज ने लिखे हैं, जबकि, म्यूजिक हितेश मोदक ने दिया है। फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी नईम सिद्दीकी ने संभाली है। मूवी की रिलीज डेट 12 मई, 2023 है।