National Film Awards 2023: विवेक अग्निहोत्री ने विनर्स की फोटो से करण जौहर को किया क्रॉप, इस वजह से हुए ट्रोल
National Film Awards 2023दिल्ली में आयोजित 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन से हाल ही में विवेक अग्निहोत्री का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह करण जौहर को देख अजीब सा मुंह बना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने फोटो में से भी करण को हटा दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। National Film Awards 2023: बीते दिन 17 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ। इस खास मौके पर आलिया भट्ट से लेकर अल्लू अर्जुन-आर माधवन और एस एस राजामौली सहित इंडियन सिनेमा की कई हस्तियों को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
करण जौहर और विवेक रंजन अग्निहोत्री भी यहां पर अपनी-अपनी फिल्मों के लिए पुरस्कार लेने पहुंचे। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 से कई तस्वीरें सामने आईं, जिसमें इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स को जीतने वाले सभी विनर्स ने एक साथ पोज दिए।
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस फंक्शन की कई फोटोज शेयर की। हालांकि, उन्होंने इन फोटोज में से करण जौहर को क्रॉप कर दिया।
विवेक अग्निहोत्री ने करण जौहर की हटाई फोटो?
'द कश्मीर फाइल्स' के लिए विवेक रंजन अग्निहोत्री को जहां राष्ट्रीय एकता पर बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया, तो वहीं उनकी पत्नी पल्लवी जोशी को सच्ची घटना से प्रेरित इस फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब मिला। अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए हुए उन्होंने अपने X (पूर्व ट्विटर अकाउंट) पर कई फोटोज शेयर की।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt ने विज्ञान भवन में सबके सामने किया रणबीर कपूर को किस, फोटो देख यूजर्स को लगा झटका, बोल दी ऐसी बात
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने अपने ट्विटर पर चार फोटो शेयर की। पहली ही फोटो उन्होंने जो शेयर की है, जिसमें सभी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स विनर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ पोज कर रहे हैं, उसमें से उन्होंने सिंगर श्रेया घोषाल के पास खड़े करण जौहर को क्रॉप कर दिया है। उन्होंने उनके अलावा सभी की फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की।
Such talent. Women power. #NationalAwards pic.twitter.com/yrsSwxGpBO
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 17, 2023
स्टेज पर करण जौहर को देख विवेक अग्निहोत्री ने बनाया मुंह?
उन्होंने अन्य जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान से लेकर कृति सेनन, पल्लवी जोशी, श्रेया घोषाल और कृति सेनन नजर आ रही हैं। इसके अलावा अन्य फोटोज में हिंदी फिल्म जगत की चारों पावरफुल एक्ट्रेसेज एक साथ कैमरा के लिए पोज कर रही हैं। एक अन्य फोटो में विवेक अग्निहोत्री मशहूर अभिनेत्री के साथ पोज कर रहे हैं।
President Droupadi Murmu presents the Special Jury Award to producer Karan Johar for the film Shershaah at the 69th National Film Awards 🏆🎥@nfdcindia @official_dff @MIB_India #NFAonDD #NationalFilmAwards #NFA #NFDC #KaranJohar pic.twitter.com/IsUFmNSZJS
— DD News (@DDNewslive) October 17, 2023
आपको बता दें कि इसके अलावा भी एक अन्य वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जहां जब करण जौहर को 'शेरशाह' के लिए स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर बुलाया गया, तो विवेक अग्निहोत्री अजीब सा लुक देते हुए नजर आए।
जिसकी वजह से कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया। आपको बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री इससे पहले करण जौहर की फिल्में बनाने पर कमेंट कर चुके हैं, उन्होंने कहा कि 'कुछ-कुछ होता है' निर्देशक की फिल्मों का सोसाइटी में कोई योगदान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।