Naseeruddin Shah Family: एक्टिंग के खिलाफ थे पिता, पर फिल्मों में है पूरी फैमिली, जानें- कौन थीं पहली बीवी?
Naseeruddin Shah family दिखने में साधारण मगर अभिनय असाधारण। हर दौर में ऐसे अभिनेता हैं जिनकी शक्ल-सूरत साधारण थी मगर पर्दे पर अपने अभिनय से हंगामा मचा दिया। ऐसे ही कलाकारों में शामिल हैं- नसीरूद्दीन शाह। इरफान और मनोज बाजपेयी जैसे एक्टर्स का कहना है वे नसीर साहब को देखकर ही फिल्म इंडस्ट्री में आने की हिम्मत कर पाए थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Naseeruddin Shah's Family: 20 जुलाई को नसीरुद्दीन शाह 73 साल के हो गए। उन्होंने साल 1968 में 18 साल की उम्र में पहली फिल्म की थी। नाम था 'सपनों का सौदागर', लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो उसमें नसीर साहब के सीन्स नहीं थे, वे हट चुके थे। हालांकि, इसके बाद नसीरुद्दीन की मंडी, आक्रोश, जाने भी दो यारों और बाजार जैसी फिल्में रिलीज हुईं।
इनसे उन्हें अलग पहचान मिली, जो अब तक कायम है। नसीर साहब को पैरेलल सिनेमा का एक्टर भी कहा जाने लगा। कॉमेडी हो, चाहे सीरियस रोल हो, उन्होंने हर रोल में रंग जमाया। उनके परिवार के ज्यादातर सदस्य फिल्मों में ही हैं।
अली मोहम्मद शाह (पिता)
नसीरुद्दीन शाह के पिता सरकारी नौकरी में थे। वे शाह के एक्टिंग के पेशे को ठीक नहीं मानते थे। नसीरुद्दीन ने अपनी बायोग्राफी 'और फिर एक दिन' में बताया कि वे और उनके पिता एकदम अलग सोच के थे, वे ताउम्र एक-दूसरे को नहीं समझ पाए।
- अपने पिता के इंतकाल के समय भी नसीर उनके साथ नहीं थे। हालांकि, नसीरूद्दीन शाह का कहना है कि वे अक्सर अपने दिल की बात उनकी मजार पर जाकर कह देते हैं।
फारुख सुल्तान (मां)
नसीरुद्दीन शाह की मां फारुख काफी धार्मिक थीं। साथ ही वे नसीर को काफी चाहती थीं। जब भी नसीर की अपने पिता के साथ बहस होती तो वे अपने बेटे को दिलासा देती थीं, लेकिन जब नसीर ने रत्ना पाठक से शादी का फैसला किया, तब उनकी मां ने पूछा- 'क्या रत्ना इस्लाम कबूल करेगी?'
इस पर नसीर ने कहा कि मैं कभी भी रत्ना को ये करने के लिए नहीं कहूंगा। इसके बाद उनकी मां ने फिर कभी उनसे ये बात नहीं की और नसीर को रत्ना से शादी करने की मौन स्वीकृति दे दी।
जमीरुद्दीन शाह (बड़े भाई)
नसीरूद्दीन शाह के बड़े भाई जमीरुद्दीन शाह भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर सेवा दे चुके हैं। फौज से रिटायरमेंट लेने के बाद जमीर 2012 से लेकर 2017 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे। बता दें कि नसीरूद्दीन शाह इसी यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं। दोनों भाइयों के रिश्ते काफी अच्छे व सहज हैं।
परवीन मुराद (पहली पत्नी)
मनारा सीकरी (परवीन) नसीरुद्दीन शाह की पहली पत्नी थीं। नसीर और मनारा की मुलाकात अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हुई थी। उस समय नसीर 20 साल के थे, जबकि मनारा की उम्र 34 वर्ष थी। दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली।
- 1982 में मनारा की मौत हो गई। मनारा की बहन सुरेखा सीकरी टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम थीं। उन्होंने टीवी सीरियल बालिका वधू' में अहम किरदार निभाया। 2021 में सुरेखा की भी मौत हो गई।
Photo- Instagram
रत्ना पाठक शाह (दूसरी पत्नी)
रत्ना पाठक नसीरूद्दीन शाह की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने 1982 में एक-दूसरे से शादी की थी। रत्ना पाठक नसीर के साथ 'मंडी' फिल्म में भी नजर आई थीं, लेकिन उनको पहचान काफी देर से मिली।
- 2004 में आए सीरियल 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से देश के घर-घर मे पहचानी जाने लगीं। इसके बाद उन्होंने जाने तू या जाने ना, गोलमाल 3, खूबसूरत और कपूर एंड संस जैसी फिल्मों में काम किया।
Photo- mid-day
हीबा शाह (बड़ी बेटी)
हीबा परवीन (मनारा) और नसीर की बेटी हैं। हीबा का जन्म 1970 में हुआ। हीबा भी एक्टिंग करती हैं, लेकिन उन्होंने चुनिंदा फिल्में ही की हैं। इनमें अफसोस, पूर्णा और कुकी शामिल हैं। इसके अलावा वे टीवी सीरियल बालिका वधू में भी नजर आई थीं।
Photo- Mid-day
इमाद शाह (बड़े बेटे)
साल 1986 में जन्मे नसीर के बड़े बेटे इमाद 36 साल के हो गए हैं। उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया है। इमाद एक संगीतकार भी हैं। उन्होंने 2006 में आई फिल्म 'यूं होता तो क्या होता' से शुरुआत की थी। इसके बाद वे धोबी घाट और दिल दोस्ती ईटीसी में भी नजर आए।
2021 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई शो 'द एम्पायर' में इमाद ने बाबर के खास कासिम का रोल प्ले किया था। सीरीज तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिम इमाद के रोल को लोगों ने खूब पसंद भी किया था।
Photo- Instagram
विवान शाह (छोटे बेटे)
नसीर और रत्ना के छोटे बेटे विवान शाह 1990 में पैदा हुए थे। उन्हें भी बचपन से एक्टिंग में दिलचस्पी थी। उनकी डेब्यू फिल्म ही प्रियंका चोपड़ा के साथ थी। विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म 'सात खून माफ' में उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था, प्रियंका चोपड़ा के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी।
इसके बाद वे 2014 में शाहरुख के साथ 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आए। यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई, इसी से लोगों ने विवान को पहचानना शुरू किया। इस साल उनकी 'ऐ काश के हम' और संजय मिश्रा के साथ 'कोट' आने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।