Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naseeruddin Shah: अनुपम खेर को जोकर बताने से दिलीप कुमार पर कमेंट करने तक, जब नसीरुद्दीन के बयान ने मचाया बवाल

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 10:32 AM (IST)

    Naseeruddin Shah Most Controversial Remarks नसीरुद्दीन शाह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के गंभीर एक्टर्स में गिने जाते हैं। उन्होंने अब तक कई यादगार किरदार निभाए हैं। नसीरुद्दीन शाह कई बार अपने काम की बजाय बयानों को लेकर भी चर्चा बटोरते है। कभी राजनीतिक मुद्दे तो कई बार उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स पर निशाना साधा है और अपने बयान से बवाल मचा दिया।

    Hero Image
    Actor Naseeruddin Shah Most Controversial Remarks, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Naseeruddin Shah Most Controversial Remarks: नसीरुद्दीन शाह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से दशकों से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कई यादगार फिल्में दी हैं। सिनेमा के साथ-साथ एक्टर कई बार विवादों को लेकर भी सुर्खियां बटोरते आए हैं। उन्होंने अब तक कई बार ऐसे बयान दिए है कि उनकी बातों ने बखेड़ा कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं पर कमेंट करने से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर टिप्पणी करने तक, अब कई बार नसीरुद्दीन शाह कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो चुके हैं। आइए उनके दिए कुछ सबसे विवादित बयानों पर एक नजर डालते हैं...

    दिलीप कुमार को लेकर कही थी ये बात

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दिलीप कुमार दिग्गज अभिनेताओं में गिने जाते हैं। एक्टर के निधन पर नसीरुद्दीन शाह ने शोक जताया था। इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने एक न्यूज पेपर के लिए आर्टिकल लिखा था, जहां उन्होंने दिलीप कुमार के करियर के बारे में बात की थी। अपने आर्टिकल में उन्होंने कहा था कि दिलीप कुमार भले अच्छे एक्टर थे, लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दिया।

    अनुपम खेर को बताया जोकर

    जनवरी 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर के सरकार को समर्थन करने के रवैया पर कमेंट किया था। उन्होंने एक्टर को जोकर और चापलूस बताया था। उन्होंने कहा, उन्हें चापलूस और विदूषक कहा था। नसीरुद्दीन ने एक समाचार प्रकाशन को बताया, "अनुपम खेर जैसा व्यक्ति बहुत मुखर रहा है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत है। वो एक जोकर हैं। एनएसडी और एफटीआईआई में उनके साथ के कई लोग उनके चापलूस स्वभाव की पुष्टि कर सकते हैं। ये उनके खून में हैं, वो इसका कुछ नहीं कर सकते हैं।"

    असहिष्णुता मामले पर बयान ने लगाई थी आग

    साल 2018 में नसीरुद्दीन ने असहिष्णुता को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें चौतरफा ट्रोलिंग झेलनी पड़ गई थी। एक्टर ने कहा था कि उन्हें आज के भारत में डर लगता है।  उन्होंने कहा था, "मुझे डर लगता है कि किसी दिन गुस्साई भीड़ मेरे बच्चों को घेर सकती है और पूछ सकती है कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? इस पर मेरे बच्चों के पास कोई जवाब नहीं होगा, क्योंकि मैंने उन्हें धर्म की शिक्षा नहीं दी है।"

    बुलंदशहर में भड़की हिंसा पर तंज

    असहिष्णुता मामले पर बात करते हुए उन्होंने बुलंदशहर हिंसा का जिक्र करते हुए कहा था कि आज के भारत में एक गाय की जान पुलिस वाले से ज्यादा कीमती है। एक्टर ने ये तंज उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुए उस घटना पर किया था, जहां मृत गाय मिलने पर लोगों का गुस्सा भड़क गया था और गुस्साई भीड़ ने एक पुलिस वाले की हत्या कर दी थी।

    राजेश खन्ना पर किया कमेंट

    साल 2016 में नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को लेकर बात करते हुए उन्हें घटिया एक्टर बता दिया था। उन्होंने कहा था कि 70 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री औसत दर्जे की होनी शुरू हो गई थी, ये वो दौर था जब राजेश खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में शामिल हुए थे।

    उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना एक बहुत ही लिमिटेड एक्टर थे। असल में, वो एक खराब एक्टर थे। दिमाग की बात करूं तो मैं अब तक जितने भी लोगों से मिला हूं उनमें से वो सबसे तेज नहीं थे। उनकी पसंद- नापसंद इंडस्ट्री पर हावी हो गई थी, स्क्रिप्ट, म्यूजिक और गानों का क्वालिटी खराब हो गई थी। रंग आ गया था। आप हीरोइन को पर्पल रंग के कपड़े पहना दो और हीरो को लाल शर्ट पहना दो, कश्मीर जाओ और फिल्म बना लो, आपको कहानी की जरूरत है ही नहीं।"