सड़कों पर अजीब हालत में मिली Naseeruddin Shah की को-एक्ट्रेस Sumi Har Choudhury, पहचान नहीं पाए लोग
बंगाली अभिनेत्री सुमी हर चौधरी (Sumi Har Chaudhary) हाल ही में पश्चिम बंगाल की सड़कों पर अस्त व्यस्त हालत में घूमती नजर आईं। शॉर्ट्स और काली शर्ट पहने की हालत इतनी खराब थी कि लोग उन्हें पहचान तक नहीं पाए। यह घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है और अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स आते हैं और चले जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो रुकर अपनी पहचान बनाते हैं और भी वहीं के होकर रह जाते हैं। रीजनल सिनेमा का भी कुछ ऐसा ही हाल है। कुछ एक्टर्स को लगातार काम मिलता रहता है जिससे वो सुर्खियों में रहते हैं जबकि अन्य को अपनी पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है।
लोगों को पहचानने में हुई दिक्कत
ऐसा ही कुछ हाल हुआ नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah), परमब्रत चट्टोपाध्याय और अन्य अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं बंगाली अभिनेत्री सुमी हर चौधरी (Sumi Har Choudhury) का। सुमी 14 जुलाई को पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान में अस्त-व्यस्त हालत में भटकती देखी गईं। उन्हें अमिला बाजार के पास सड़क किनारे देखा गया और स्थानीय लोग उन्हें तब तक पहचान नहीं पाए जब तक उन्होंने खुद नहीं बताया कि वह एक अभिनेत्री हैं।
यह भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह को नहीं पसंद आई द कश्मीर फाइल्स की सफलता, विवेक अग्निहोत्री बोले-वो कुछ ज्यादा फ्रस्ट्रेट हैं
लोगों को नहीं हुआ एक्ट्रेस की बात पर यकीन
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सुमी काली शर्ट और शॉर्ट्स पहने सड़क पर बेतरतीब घूम रही थीं। उनके पास एक कागज भी था, जिस पर वह कुछ लिखती दिख रही थीं। सुमी टूटी-फूटी अंग्रेजी और बंगाली में बात कर रही थीं। खंडघोष के स्थानीय लोगों ने जब मदद के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने अपनी पहचान बताई। शुरू में लोगों ने उनकी बात पर यकीन नहीं किया, लेकिन कुछ लोगों ने इंटरनेट पर उस नाम को खोजा जिसे वो बार-बार दोहरा रही थीं, तब जाकर उनकी पहचान हो पाई।
पुलिस की पूछताछ में बदलने लगी बयान
इसके बाद पुलिस को बुलाया गया, लेकिन जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की, तो वह बेमेल जवाब दे रही थीं। बताया जा रहा है कि उन्होंने पहले बताया कि वह कोलकाता की रहने वाली है, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह बोलपुर से आई हैं। फिलहाल उन्हें एक शेल्टर होम में भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल सोमी के परिवारवालों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसके दोस्तों और रिश्तेदारों का पता नहीं चल पाया है।
इन टीवी सीरियलों में कर चुकी हैं काम
सुमी हर चौधरी ने 'द्वितीय पुरुष' और नसीरुद्दीन शाह अभिनीत 'खाशी कथा: अ गोट सागा' जैसी लोकप्रिय बंगाली फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई हैं। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'द्वितीय पुरुष' को समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। वहीं, नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज अभिनेता के साथ 'खाशी कथा' जैसी फिल्म में काम करना भी उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि थी। इसके अलावा, उन्होंने 'रूपसागरे मोनेर मानुष' और 'तुमी आशे पासे थकले' जैसे शोज में भी काम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।