Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Leone Bengali Song 10 Millions Views: सनी लियोनी के बंगाली डांस नंबर ने बनाया नया रिकॉर्ड, देखें वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 05:14 PM (IST)

    Sunny Leone Bengali Song 10 Millions Views सनी लियोनी ने कई फिल्मों में स्पेशल नंबर किया हैl अब बंगाली फिल्म में किए उनके आइटम नंबर को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैl इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैl

    Hero Image
    Sunny Leone Bengali Song 10 Millions Views: सनी लियोनी फिल्म एक्ट्रेस हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Sunny Leone Bengali song Crosses 10 millions record: सनी लियोनी का बंगाली आइटम नंबर 'दुस्तु पोलापाइन' आपको याद हैl यह म्यूजिक वीडियो बंगाली रिकॉर्ड लेवल पर रिलीज हुआ थाl इस पर सनी लियोनी बोल्ड अंदाज में डांस करते हुई नजर आ रही हैंl सनी लियोनी के गाने दुस्तु पोलापाइन को अब करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंl वहीं यह गाना 28 दिसंबर 2021 को रिलीज हुआ थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी ने गाने में लाल कलर की चनिया-चोली पहन बोल्ड डांस किया था

    सनी लियोनी ने इस गाने में लाल कलर की चनिया-चोली पहन बोल्ड डांस किया थाl सनी लियोनी फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl सनी लियोनी कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl सनी लियोनी ने इस गाने पर जमकर डांस किया था, जिसे काफी पसंद किया गया हैl

    सनी लियोनी के इस गाने को बांग्लादेशी सिंगर फातिमा तुज जहरा ओशी ने गाया है

    सनी लियोनी का यह बंगाली गाना हैl इस गाने को बांग्लादेशी सिंगर फातिमा तुज जहरा ओशी ने गाया हैl अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैl सनी लियोनी ने गाने में शानदार डांस किया था, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला हैl इस गाने को बॉलीवुड कोरियोग्राफर आदिल शेख ने कोरियोग्राफर किया थाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    सनी लियोनी की सराहना बांग्लादेशी फैंस ने भी की थी

    गाना रिलीज होने पर सनी लियोनी की सराहना बांग्लादेशी फैंस ने भी की थीl उनका मानना था कि उन्होंने न सिर्फ गाने पर शानदार डांस किया है बल्कि उन्होंने लिप्सिंग भी बहुत अच्छा किया हैl सनी लियोनी जल्द मलयालम फिल्मों में नजर आएंगीl इसके अलावा वह तमिल फिल्म में भी नजर आएंगीl सनी लियोनी की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    View this post on Instagram

    A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

    comedy show banner
    comedy show banner