Sunny Leone Bengali Song 10 Millions Views: सनी लियोनी के बंगाली डांस नंबर ने बनाया नया रिकॉर्ड, देखें वीडियो
Sunny Leone Bengali Song 10 Millions Views सनी लियोनी ने कई फिल्मों में स्पेशल नंबर किया हैl अब बंगाली फिल्म में किए उनके आइटम नंबर को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैl इसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Sunny Leone Bengali song Crosses 10 millions record: सनी लियोनी का बंगाली आइटम नंबर 'दुस्तु पोलापाइन' आपको याद हैl यह म्यूजिक वीडियो बंगाली रिकॉर्ड लेवल पर रिलीज हुआ थाl इस पर सनी लियोनी बोल्ड अंदाज में डांस करते हुई नजर आ रही हैंl सनी लियोनी के गाने दुस्तु पोलापाइन को अब करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैंl वहीं यह गाना 28 दिसंबर 2021 को रिलीज हुआ थाl
सनी लियोनी ने गाने में लाल कलर की चनिया-चोली पहन बोल्ड डांस किया था
सनी लियोनी ने इस गाने में लाल कलर की चनिया-चोली पहन बोल्ड डांस किया थाl सनी लियोनी फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl सनी लियोनी कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl सनी लियोनी ने इस गाने पर जमकर डांस किया था, जिसे काफी पसंद किया गया हैl
सनी लियोनी के इस गाने को बांग्लादेशी सिंगर फातिमा तुज जहरा ओशी ने गाया है
सनी लियोनी का यह बंगाली गाना हैl इस गाने को बांग्लादेशी सिंगर फातिमा तुज जहरा ओशी ने गाया हैl अब इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है और इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैl सनी लियोनी ने गाने में शानदार डांस किया था, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला हैl इस गाने को बॉलीवुड कोरियोग्राफर आदिल शेख ने कोरियोग्राफर किया थाl
सनी लियोनी की सराहना बांग्लादेशी फैंस ने भी की थी
गाना रिलीज होने पर सनी लियोनी की सराहना बांग्लादेशी फैंस ने भी की थीl उनका मानना था कि उन्होंने न सिर्फ गाने पर शानदार डांस किया है बल्कि उन्होंने लिप्सिंग भी बहुत अच्छा किया हैl सनी लियोनी जल्द मलयालम फिल्मों में नजर आएंगीl इसके अलावा वह तमिल फिल्म में भी नजर आएंगीl सनी लियोनी की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।