Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Nargis Fakhri के पति Tony Beig, पहली बार साथ दिखा कपल, गुपचुप रचाई थी शादी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 03:05 PM (IST)

    रॉकस्टार एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपने पति टोनी बेग के साथ पहली बार नजर आईं। दोनों ने गुपचुप शादी की थी लेकिन हाल ही में दोनों एनएमएसीसी इवेंट में फराह खान के साथ पोज देते नजर आए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं क्योंकि सीक्रेट शादी के बाद दोनों एक साथ पहली बार किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए हैं।

    Hero Image
    पति संग पहली बार नजर आईं नरगिस फाखरी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अदाकारा नरगिस फाखरी ने कथित तौर पर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड प्रेमी टोनी बेग के साथ कैलिफोर्निया में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। हाल ही में उन्हें मुंबई में विजिट कतर और नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र का जश्न मनाने वाले एक इवेंट में देखा गया। इस इवेंट में उनके पति टोनी के साथ उनकी मौजूदगी ने सबका ध्यान खींच लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फराह खान के साथ दिया पोज

    एक वीडियो में, नरगिस टोनी और फिल्म मेकर फराह खान के साथ रेड कार्पेट पर पोज देती नजर आईं। नरगिस ने महिमा महाजन द्वारा डिजाइन किया गया वाइन कलर का लहंगा-चोली पहना था, जिसके साथ उन्होंने सोने की चूड़ियां और मैचिंग नेकलेस पहना था। वहीं, टोनी पूरी तरह से ब्लैक अपीयरेंस में नजर आए जिसमें वे काफी डैपर लग रहे थे।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Rockstar 2: पर्दे पर फिर लौटेगी जॉर्डन की प्रेम कहानी, Ranbir Kapoor की रॉकस्टार के सीक्वल पर आ गया अपडेट?

    फराह ने ली कपल की चुटकी

    वीडियो में जैसे ही टोनी फराह और नरगिस के साथ पोज देने के लिए आगे बढ़े, फराह ने उन्हें कहा, 'अपनी पत्नी के साथ आओ, कुछ लोग यह जानकर हैरान हो गए कि नरगिस शादीशुदा हैं वहीं कुछ लोगों ने उन्हें प्यारा कपल कहा। इस इवेंट में अनिल कपूर, चंकी पांडे, ध्वनि भानुशाली जैसे स्टार्स भी शामिल हुए थे।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    कब हुई नरगिस और टोनी की शादी

    नरगिस ने कथित तौर पर इसी साल फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अमेरिकी बिजनेसमैन टोनी से शादी कर ली। शादी से पहले दोनों ने लगभग तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया। उन्होंने दुबई में नए साल 2024 का जश्न भी साथ मनाया, जहां नरगिस के एक्स उदय चोपड़ा भी मौजूद थे। उनकी शादी की कई तस्वीरें रेडिट पर सामने आईं थीं।

    कौन हैं टोनी बेग?

    टोनी बेग एक इंडो-अमेरिकी बिजनेस टाइकून है जिनका जन्म 1984 में कश्मीर, भारत में हुआ था। वे डियोज ग्रुप के संस्थापक हैं। टोनी टेलीविजन निर्माता जॉनी बेग के भाई हैं, जबकि उनके पिता शकील अहमद बेग जम्मू-कश्मीर के फॉर्मर डिप्यूटी इंस्पेक्टर जनरल और पॉलीटिशियन हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी से बिजनेस, मैनेजमेंट और में एमबीए की डिग्री ली है।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस कपल ने कैलिफोर्निया के एक आलीशान होटल में एक बेहद प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। नरगिस और टोनी दोनों ने अपनी शादी में नो फोटो पॉलिसी लागू की थी। उनकी शादी में करीबी फैमिली मेंबर और दोस्त शामिल हुए थे।

    नरगिस हाल ही में साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउसफुल 5 में नजर आई थीं। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी-थ्रिलर में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर भी लीड रोल में थे। ₹250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ₹288.58 करोड़ की कमाई की।

    यह भी पढ़ें- नरगिस नहीं करीना होती Rockstar में रणबीर की हीरोइन, इस वजह से 'बेबो' ने नहीं की फिल्म

    comedy show banner