Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nagarjuna के परिवार में कौन हुआ था डिजिटली अरेस्ट? Emmadi Ravi की गिरफ्तारी के बाद एक्टर ने किया खुलासा

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 09:36 PM (IST)

    Nagarjuna Akkineni ने टॉलीवुड पायरेसी के सरगना एम्मादी रवि की गिरफ्तारी पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई की सराहना करते हुए जनता को बढ़ते ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में चेतावनी दी। अभिनेता ने खुलासा किया कि उनके अपने परिवार के एक सदस्य को दो दिनों तक 'डिजिटल गिरफ्तारी' घोटाले का शिकार होना पड़ा।

    Hero Image

    नागार्जुन अक्कीनेनी ने डिजीटल अरेस्ट पर रखी अपनी बात

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नागार्जुन अक्किनेनी ने सोमवार 17 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिजिटल घोटालों के बारे में बात की। एक्टर ने हैदराबाद के पुलिस आयुक्त वीसी सज्जनार और फिल्म इंडस्ट्री के अपने दोस्तों और को-स्टार्स के साथ इस इवेंट में भाग लिया। जहां उन्होंने अपने परिवार की एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उनके घर का सदस्य दो दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉलीवुड पायरेसी के सरगना एम्मादी रवि गिरफ्तार

    हैदराबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुख्यात आईबोम्मा और बप्पम फिल्म पायरेसी नेटवर्क के संस्थापक एम्मादी रवि की गिरफ्तारी की घोषणा की गई। वह पायरेटेड फिल्में होस्ट करने वाली कई वेबसाइटों को संभालने के लिए जाने जाते थे। नागार्जुन ने तेलंगाना पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करके बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्रवाई से न केवल तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री बल्कि अन्य भाषाओं की फिल्मों को भी मदद मिलेगी। इस मौके पर उन्होंने सावधानी बरतने और धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों और ऑनलाइन जाल के बारे में जागरूकता फैलाने के बारे में भी बात की।

    nagarjuna (2)

    यह भी पढ़ें- Varanasi: राजामौली का सरप्राइज निकला शानदार, 'वाराणसी' से Mahesh Babu का धांसू लुक आउट

    नागार्जुन ने किया ये खुलासा

    नागार्जुन अक्किनेनी ने कहा कि उनके परिवार का एक सदस्य 'डिजिटल अरेस्ट' में था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नागार्जुन ने खुलासा किया कि उनके अपने परिवार का एक सदस्य 'डिजिटल अरेस्ट' घोटाले का शिकार हुआ था। यह घटना छह महीने पहले हुई थी और दो दिनों तक चली थी। इस घटना के बारे में बात करते हुए घोस्ट अभिनेता ने कहा, 'मुझे याद है कि लगभग छह महीने पहले मेरे अपने घर में भी ऐसा ही हुआ था। मेरे परिवार के एक सदस्य को दो दिनों के लिए डिजिटल रूप से अरेस्ट किया गया था। ये संगठन हमें ट्रैक करेंगे और हमारी कमजोरियों का पता लगाने की कोशिश करेंगे।

    क्या है डिजिटल अरेस्ट?

    डिजिटल गिरफ्तारी घोटाले दुनिया भर में काफी बढ़ गए हैं। यह घोटाला साइबर अपराध का एक तेजी से बढ़ता हुआ रूप बनकर उभरा है, जहां धोखेबाज सरकारी अधिकारियों रूप धारण करते हैं, पीड़ितों को ऑडियो या वीडियो कॉल के जरिए धमकाते हैं और उन्हें ऑनलाइन बंधक बनाकर उनमें डर पैदा करते हैं और पैसे ऐंठते हैं।

    यह भी पढ़ें- 54 साल की Tabu आज भी हैं कुंवारी, 10 साल बड़े शादीशुदा एक्टर संग रहा अफेयर