Samantha Ruth Prabhu से रिश्ता टूटने को नागा चैतन्य ने बताया दुखद, कहा- बस इस बात से बहुत ज्यादा हर्ट हूं
Samantha Ruth Prabhu - Naga Chaitanya नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2021 में तलाक ले लिया था। अब हाल ही में साउथ सुपरस्टार एक्टर ने शाकुंतलम एक्ट्रेस संग अपना रिश्ता टूटने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और साथ ही खुलासा किया कि उन्हें किस बात का दुख है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu-Naga Chaitanya: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु की शादी टूटे काफी समय हो चुका है। हालांकि, दोनों अब भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है। साल 2021 में दोनों स्टार्स ने अपनी राहें अलग कर ली थी, लेकिन अब भी कई ऐसे मौके आते हैं, जब दोनों से एक-दूसरे से जुड़ा सवाल किया जाता है।
अब हाल ही में साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने सामंथा रुथ प्रभु संग अपनी शादी टूटने पर अपना हाल ए दिल बयां तो किया ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि किस बात से अब भी वह सबसे ज्यादा हर्ट होते हैं।
सामंथा रुथ प्रभु से रिश्ता टूटने को बताया दुखद
लाल सिंह चड्ढा एक्टर नागा चैतन्य ने हाल ही में एक लोकप्रिय जर्नलिस्ट से सामंथा के साथ अपनी टूटी हुई शादी पर बात की और साथ ही बताया कि सामंथा रुथ प्रभु संग उनके रिश्ते कैसे हैं। नागा चैतन्य ने कहा, ''मेरी निजी जिंदगी और मेरी शादी में जो भी हुआ, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था।
मेरे दिल में उस बीते समय के लिए बहुत ही इज्जत है। मीडिया रिपोर्ट्स के कारण और जैसे उन्होंने अफवाहों को बढ़ा चढ़ाकर प्रेजेंट किया और रयूमर फैलाए, उससे जनता की नजरों में मेरी रिस्पेक्ट बहुत ज्यादा खराब की गई है। बस यही चीज है, जिसने मुझे सबसे ज्यादा आहात किया है''।
किसी थर्ड पार्टी का नाम घसीटा जाता है- नागा चैतन्य
नागा चैतन्य ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ''सिर्फ हेडलाइंस के लिए लोगों ने मेरा नाम किसी थर्ड पर्सन के साथ जोड़ा और अफवाहें उड़ाई। इन सभी चीजों ने मुझे बहुत ही हर्ट किया। जबकि इसमें किसी थर्ड पार्ट की कोई गलती भी नहीं थी, वह उनका नाम इस पूरे इश्यू में घसीट लाए। जो होना था वह हो गया, अब लोगों को इसे छोड़ देना चाहिए''।
आपको बता दें कि नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु साल 2017 में गोवा में शादी के बंधन में बंधे थे, दोनों ने शादी के चार साल बाद साल 2021 में एक-दूसरे से तलाक ले लिया था।
जब दोनों का तलाक हुआ था, उस दौरान सामंथा रुथ प्रभु को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, जिसका एक्ट्रेस ने करारा जवाब दिया था। नागा चैतन्य के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात की जाए तो वह जल्द ही तमिल-तेलुगु फिल्म 'कस्टडी' में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।